दन्तेवाड़ा

विशेष मतदान केंद्रों की समीक्षा
01-Apr-2024 10:13 PM
विशेष मतदान केंद्रों की समीक्षा

दंतेवाड़ा, 1 अप्रैल। जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव हेतु विशेष मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई है। जिससे मतदाताओं को मत देने में सुविधा मिल सके। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के भू-तल स्थित सभाकक्ष में नोडल अधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी की बैठक सोमवार को आयोजित की गई।

बैठक में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर जयंत नाहटा के द्वारा लोकसभा चुनाव के अंतर्गत जिले में स्थापित 01 दिव्यांग मतदान केन्द्र, 06 युवा मतदान केन्द्र एवं 10 संगवारी मतदान केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत व्यवस्था एवं मतदान दलों के ठहरने की व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।

सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि आदर्श मतदान केन्द्रों में से हर ब्लाक में तीन-चार मतदान केन्द्रों का विशेष रूप से चिन्हांकित करने के लिए स्वागत द्वार, सेल्फी पांईट और आकर्षक टेंट व्यवस्था की जाए। साथ ही प्रत्येक आदर्श मतदान केन्द्रों में प्रसाधन केन्द्र, पेयजल व्यवस्था, छायादार सुनिश्चित होनी चाहिए। बैठक में इसके अलावा मरम्मत की आवश्यकता वाले मतदान केन्द्रों, विद्युत विहीन मतदान केन्द्रों की जानकारी चाही गई और एक-दो दिवस के अंदर सभी मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

उल्लेखनीय कि जिले में 01 दिव्यांग मतदान केन्द्र, चितालूर प्राथमिक शाला चितालूर में, 06 युवा मतदान केन्द्र, के तहत दन्तेवाड़ा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दन्तेवाड़ा, गीदम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय गीदम, छिंदनार आदर्श कन्या माध्यमिक आश्रम शाला छिंदनार, पोटाकेबिन गाटम, कुआकोंडा माध्यमिक शाला ब्लाकपारा कुआकोंडा, केन्द्रीय विद्यालय बड़े बचेली, तथा 10 संगवारी मतदान केन्द्र के अन्तर्गत प्राथमिक शाला डेगलरास, प्राथमिक शाला भैरमबंद, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दन्तेवाड़ा, दंतेश्वरी प्राथमिक शाला दन्तेवाड़ा, शासकीय प्राथमिक शाला पातररास, नवीन प्राथमिक शाला आयतुपारा कारली-01, माध्यमिक शाला आयतुपारा कारली-02, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कारली-06, माध्यमिक शाला भवन बोरपदर गीदम-04 एवं 07 नवीन बालक आश्रम शाला बारसूर को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।

पोस्टल बैलेट एवं डाक मत पत्रों संबंधी बैठक

इसके साथ ही पूर्वान्ह में भी निर्वाचन संचालन नियम 1961 के तहत पोस्टल बैलेट संबंधी निर्देशों में संशोधन के तहत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की भी बैठक ली गई। बैठक में दिनांक 01 मार्च 2024 के अनुसार पोस्टल बैलेट संबंधी निर्देशों में संशोधन के अंतर्गत आयोग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों जिसमें 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता शामिल है के लिए ‘‘होम वोटिंग’’, सुविधा केन्द्र तिथि और समय एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए नये निर्देशों से अवगत कराया गया। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, संयुक्त कलेक्टर हिमाचंल साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news