राजनांदगांव

मोदी का तीसरा कार्यकाल होगा ऐतिहासिक- पांडे
04-Apr-2024 2:37 PM
मोदी का तीसरा कार्यकाल होगा ऐतिहासिक- पांडे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अप्रैल।
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने बुधवार को राजनांदगांव ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के व्यापक दौरे पर रहे। ग्रामीण इलाकों में लोगों से मेल-मुलाकात कर जनसंपर्क कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए। 

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार श्री पांडे ने आधा दर्जन से अधिक चुनावी सभाओं को संबोधित करते कहा कि मोदी का तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक फैसलों का होगा, भ्रष्टाचार पर प्रहार और तेज होगा। श्री पांडे ने भूपेश बघेल व उनकी पार्टी पर भ्रष्टाचारियों को बचाने का आरोप लगाते कहा कि जब से देश में भाजपा सरकार द्वारा भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने की मुहिम प्रारंभ की गई हैं, तभी से सारे भ्रष्टाचारी एक गठबंधन बनाकर अपने अस्तित्व को बचाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में अभूतपूर्व काम किए जाएंगे और बड़े फैसले होंगे, लेकिन इसके लिए यह आवश्यक हैं कि हम सब मिलकर श्री मोदी के कंधों को मजबूत करें। भाजपा का मतलब ही विकास व समाधान है। जबकि कांग्रेस देश की हर बीमारी की जड़ है।

श्री पांडे ने क्षेत्र की जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से जनादेश देने का आह्वान करते कहा कि विकास के बड़े-बड़े कीर्तिमान स्थापित करने के बावजूद मोदी का ध्यान देश के गरीबों व माध्यम वर्गीय परिवारों की ओर भी हैं, तभी देश के 80 करोड़ लोगों के जीवकोपार्जन के लिए मुफ्त अनाज का वितरण किया जा रहा है।

भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम भानपुरी, धनगांव, लिटिया, धर्मापुर, गठुला, बोरी का सघन दौरा किया एवं जनसंपर्क किया। इस दौरान कृष्णा तिवारी, पुष्पा गायकवाड़, बलराम निर्मलकर, गुणीत साहू, मोती देवांगन, सूर्यकांत भण्डारी, गुलाब वर्मा, थानुराम देवांगन, शशि साहू सहित अनेक नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news