बलौदा बाजार

शत प्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक
07-Apr-2024 4:48 PM
शत प्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक

फस्र्ट टाइम वोटर हुए सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 अप्रैल।
जिले में मतदान जागरूकता के लिए शहर से लेकर गांव तक सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नागरिकों की जनसहभागिता व्यापक तौर पर रही है। लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने एवं मतदान करने का संदेश दिया गया। इसके तहत आज भाटापारा में तृतीय लिंग मतदाताओं ने सेल्फी लेकर शत प्रतिशत मतदान के लिए आम लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही रंगोली, भाषण,नुक्कड़ नाटक,के माध्यम से जिले में शत् प्रतिशत मतदान हेतु आमजनों को संदेश दिए। इस अवसर पर तृतीय लिंग के मतदाता एवं फस्र्ट टाइम युवा वोटरों का सम्मान भी किया गया।

तृतीय लिंग एवं बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए कलेक्टर के.एल.चौहान कार्यक्रम शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान करना न केवल हमारा अधिकार है बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। आप सभी अपने घरो प्रत्येक सदस्यों को मतदान करने के लिए अवश्य बोले भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें जनता के द्वारा ही जनप्रतिनिधियों का चुनाव होता है। जिससे हमारी देश की दशा और दिशा दोनों तय होती है। अत: इस लोकतंत्र के महापर्व में हमें अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। इस दौरान कलेक्टर ने सभी को शत् प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी दिलाई। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इसके साथ ही नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्वीप अंतर्गत जिले में शहरों से लेकर गांवों तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत पोस्ट कार्ड, रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई जा रही है।

जिले में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदान तिथी 7 मई 2024 को शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी,कर्मचारी, ग्रामीण, विद्यार्थी,श्रमिक एवं आम नागरिक शामिल हो रहे हैं। आज हुए रंगोली प्रतियोगिता रंगोली में सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,मतदान ही नागरिक की पहचान,चलो मतदान करें, वोट देना हमारा अधिकार, आओ मतदान करें, मेरा वोट मेरा भविष्य, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान,चलो दीदी-भाई करे मतदान, लोकतंत्र की विनती है हर एक वोट कीमती है का संदेश दिया गया। 

इस मौके पर स्वीप नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, भाटापारा एसडीएम नितिन तिवारी, उप संचालक समाज कल्याण अरविंद गेडाम,जनपद पंचायत सीईओ, स्थानीय मिडिया कर्मी सहित बड़ी संख्या में पंचायत विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news