राजनांदगांव

दहमी माताजी का चालीसा पाठ व भजन संध्या 12 को
07-Apr-2024 5:05 PM
दहमी माताजी का चालीसा पाठ व भजन संध्या 12 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अप्रैल। 
राजस्थान के बहरोड़ के समीप दहमी ग्राम में मनसा माताजी का भव्य मंदिर लगभग 700 वर्षो से स्थापित है। इस देवी को लोग दहमी माताजी के नाम से भी जानते है। राजनांदगांव जिले में दहमी माताजी (मनसा माताजी) को कुलदेवी के रूप में पूजने वाले लगभग 100 परिवार है। रायपुर, भाटापारा, दुर्ग, डोंगरगढ़ में भी कुलदेवी के भक्त निवासरत हैं।
कुलदेवी मनसा दहमी माता परिवार के वरिष्ठ व मुख्य सदस्यों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष दूसरी बार राजनांदगांव शहर में कुलदेवी मनसा दहमी माता के भक्तो द्वारा सार्वजनिक रूप से कुलदेवी का चालीसा पाठ एवं भजन संध्या का कार्यक्रम आगामी 12 अप्रैल को दोपहर 4 बजे से श्री अग्रसेन भवन में आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए समिति एवं भक्तों द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है, अग्रसेन भवन में कुलदेवी का अलौकिक श्रृंगार कर भव्य दरबार सजाया जाएगा, अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी । चालीसा पाठ एवम भजन गायन संस्कारधानी के सुप्रसिद्ध देवी भक्त निखिल श्याम की जोड़ी द्वारा किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news