राजनांदगांव

चैत्र नवरात्र कल से, जलेगी आस्था की जोत
08-Apr-2024 2:38 PM
चैत्र नवरात्र कल से, जलेगी आस्था की जोत

छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अप्रैल।
कल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि पर्व के लिए देवी मंदिरों में तैयारी अंतिम दौर में है। 9 से 17 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि पर मंदिरों में जहां आस्था की जोत प्रज्जवलित होगी। वहीं मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थियों की निगरानी और सुरक्षा के लिए पुलिस ने तगड़ी तैयारी की है। शहर के प्रतिष्ठित मंदिरों में ज्योति कलश की स्थापना के लिए कक्षों को सजाया जा रहा है। भक्तों की भीड़ के मद्देनजर मंदिर समितियों की ओर से विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। शहर के नामी मंदिरों में हर साल स्थानीय और बाहरी भक्तों की आवाजाही में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में मंदिर प्रांगणों में टेंट भी लगाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों को भी चैत्र नवरात्रि के लिए आकर्षक रूप दिया गया है। डोंगरगढ़ के ऊपर और नीचे स्थित मां बम्लेश्वरी के प्रांगण में तैयारी पूरी कर ली गई है। 

नवरात्र पर आधा दर्जन ट्रेनों के थमेंगें पहिये
मिली जानकारी के अनुसार चैत्र नवरात्र पर डोंगरगढ़ में आधा दर्जन ट्रेनो का स्टापेज दिया है। मेले के अवसर पर रेल्वे ने बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर चेन्नई एक्सप्रेस, चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस, रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस व सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस शामिल है। 

सीसीटीवी कैमरा दुरूस्त कराने हिदायत
चैत्र नवरात्र पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट मूड़ में नजर आ रही है। उन्होंने डोंगरगढ़ शहर के होटल व लॉज संचालकों, मेला पार्किंग एवं दुकानदारों की डोंगरगढ़ थाना में गत् दिनों बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए थे। बैठक में बताया गया कि पार्किंग व्यवस्था के लिए नगर पालिका परिषद के अनुसार राशि तय कर पार्किंग स्थल में रेट लिस्ट बोर्ड लगाने, रसीद देने, पार्किंग स्थल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पार्किंग स्थल पर संचालक का नाम, नंबर लेख करने, किसी भी दर्शनार्थी से पार्किंग के नाम पर निर्धारित राशि से ज्यादा अवैध वसूली नहीं करने संबंधी समझाईश दी गई। 

साथ ही होटल-ढाबा एवं लॉज संचालकों व कर्मचारियों को नियमों का पालन करते होटल-ढाबा एवं लॉज में आने व ठहरने वाले व्यक्तियों का पूर्ण पता, पहचान पत्र सहित आने-जाने एवं ठहरने के कारण सहित जानकारी रखने एवं रजिस्टर में इन्द्राज करने के साथ ही  संदिग्ध लगने पर तत्काल थाना को सूचना देने समझाईस दिया गया है। साथ ही होटल-ढाबा एवं लॉज में लगे खराब सीसीटीवी कैमरा को तत्काल ठीक करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

0 मंदिरों में तैयारियां अंतिम चरणों में
चैत्र नवरात्र पर्व के लिए मंदिरों में तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है। कल 9 से 17 अप्रैल तक मंदिरों और घरों में ज्योति कलश जलेंगे, जिसमें हवन, पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान भी होंगे। जिले के मां बम्लेश्वरी मंदिर समेत जिले के अलग-अलग माता देवालयों में हिन्दू नववर्ष व चैत्र नवरात्र पर्व 9 से 17 अप्रैल तक मनाई जाएगी। चैत्र नवरात्रि पर्व के लिए देवी मंदिरों में तैयारियां अंतिम दौर में है। 

जलेंगे आस्था के जोत
चैत्र नवरात्र पर्व 9 अप्रैल से शुरू होने के साथ ही मंदिरों और घरों में आस्था के जोत जलेंगे। जिले के डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर, पाताल भैरवी मंदिर, पुराना बस स्टैंड स्थित कालीमाई मंदिर समेत अन्य मंदिरों और घरों में नवरात्र पर्व प्रारंभ होने के साथ ही भक्तिमय माहौल बने रहेंगे। चैत्र नवरात्र पर्व आगामी 17 अप्रैल तक मनाई जाएगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news