राजनांदगांव

शराब परिवहन का फरार आरोपी गिरफ्तार
08-Apr-2024 2:40 PM
शराब परिवहन का फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अप्रैल।
अवैध रूप से शराब बिक्री और परिवहन किए जाने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक और 48 पौवा शराब बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव एवं लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगाव दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में घुमका पुलिस एवं सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम ने एक अप्रैल को बाटगांव निवासी आरोपी मनमोहन गेंद्रे के कब्जे से जमीन में गाडक़र रखे करीब 60 लीटर गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब को जब्त कर आरोपी के साथ उक्त बरामद शराब के परिवहन में संलिप्त व्यक्ति कुंदन चौधरी के विरूद्ध नामजद एफआईआर क्र. 51/24 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी कुंदन चौधरी फरार चल रहा था, जिसे साइबर सेल राजनांदगाव की मदद से थाना घुमका पुलिस द्वारा 7 अप्रैल को आरोपी कुंदन चौधरी को गिरफ्तार कर रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया। साथ ही प्रकरण में शराब परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल के साथ ही आरोपी के कब्जे से 48 पौवा देशी प्लेन शराब को जब्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news