राजनांदगांव

डिक्की से हजारों रुपए पार
08-Apr-2024 2:41 PM
डिक्की से हजारों रुपए पार

आरोपी व नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 अप्रैल। डिक्की में रखे किस्त की  राशि को पार करने वाले आरोपी को पुलिस ने जांच पश्चात पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को पास से चोरी किए नगदी रकम को बरामद कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ वार्ड नं. 09 भीमनगर निवासी सुरेन्द्र इंदुरकर थाना चौक डोंगरगढ़  स्थित कक्कड़ बजाज शो-रूम में मैनेजर के पद पर काम करता है। वह 6 अप्रैल को लगभग 3 बजे किस्त में मिले नगदी रकम 65 हजार 700 रुपए को अपने एविएटर स्कूटी के डिक्की में रखकर शो-रूम से प्लेटिना वाहन का डेमो दिखाने बोरतलाव बाजार चला गया था, जहां से वापस आकर देखा तो स्कूटी की डिक्की खुली हुई थी तथा डिक्की में रखे नगदी रकम 65 हजार 700 रुपए नहीं था। शो-रूम में काम करने वाले स्टॉफ से पूछताछ किया, कोई पता नहीं चलने पर घटना के संबंध में अपने सेठ को बताकर 7 अप्रैल को एक लिखित आवेदन पेश कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया। डोंगरगढ़ पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया।

डोंगरगढ़ थाना प्रभारी सीआर चंद्रा द्वारा अपनी टीम के साथ घटनास्थल रवाना होकर घटनास्थल का निरीक्षण कर संदेही आरोपी अखिलेश टेम्भुरकर (30) को हिरासत में लेकर पूछताछ किया।

 जो डिक्की से पैसा चोरी करना एवं चोरी किए पैसा को घर अंदर कमरा में गद्दे के अंदर छिपाकर रखना बताया। आरोपी द्वारा अपने घर कमरा के गद्दे के अंदर से चोरी किए नगदी रकम 65 हजार 700 रुपए को निकालकर पेश करने पर जब्त रकम को निकालकर पेश करने पर जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news