राजनांदगांव

लोगों को हुनरमंद बनाकर मोदी ने देश की बेरोजगारी दूर की- अभिषेक
08-Apr-2024 2:51 PM
लोगों को हुनरमंद बनाकर मोदी ने  देश की बेरोजगारी दूर की- अभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अप्रैल।
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में चुनाव प्रचार करते पूर्व सांसद व राजनांदगांव विधानसभा चुनाव प्रभारी अभिषेक सिंह रविवार को दर्जनभर गांव का दौरा किया। श्री सिंह अंजोरा, देवादा, मगरलोटा, नवागांव, फुलझर, जंग्लेशर, कौरिनभाटा, बैगाटोला, फरहद, ठेकआ एवं ककरेल ग्राम पहुंचकर अपनी बात रखी।

श्री सिंह ग्राम जंगलेसर में जिला धोबी समाज के सम्मेलन में कहा कि मेहनत और पसीना बहाकर समाज को दिशा देने वाले ऐसे श्रमवीरों का सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत राजमिस्त्री, नाई, बढ़ाई, लोहार, मूर्तिकार, सुनार एवं दरजी तथा मछली पकडऩे के जाल बनाने वाले लोगों के लिए मोदी ने 3 लाख रुपए तक का लोन मामूली वार्षिक ब्याज दर पर आसानी से उपलब्ध कराने का बड़ा काम किया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन के बाद 5-7 दिनों का प्रशिक्षण होता है। तत्पश्चात पहचान कार्ड बनता है और एक लाख का लोन तुरंत मिलता है, दूसरे चरण में बैंक के माध्यम से दो लाख का लोन और दिया जाता है। 

अभिषेक सिंह ने कहा कि लोगों को अपने पैर पर खड़ा कर उन्हें समर्थ बनाने का कार्य प्रधानमंत्री कर रहे हैं। जिसके कारण देश की बेरोजगारी में कमी आई है। उन्होंने कहा कि 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव है। जिसमें मोदी के कंधों को मजबूत करना हमारा दायित्व है।

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार अभिषेक सिंह ने कहा कि मोदी ने महतारी वंदन योजना, किसान समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, स्वच्छता अभियान जैसे अनेक योजनाओं के माध्यम से जन-जन का भला किया है और ऐसे सही काम करने वाले मोदी को 26 अप्रैल को आशीर्वाद देना है। मोदी की गारंटी भारतीय जनता पार्टी की साय सरकार ने तीन माह में पूरी की है, इसलिए सभी ग्रामीणजन 26 अप्रैल को मतदान में भाग ले और सभी बूथों पर कमल खिलाएं।

इस दौरान रोहित चंद्राकर, कोमल सिंह राजपूत, हरीश सांखला, लीलाधर साहू, कृष्णा तिवारी, मनोज साहू, रमेश चंद्राकर, दिलेश्वर साहू हरिशंकर देशमुख, गोविंद देवांगन, संदीप साहू, मनहरण साहू, कनक दुबे, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news