राजनांदगांव

40 वाहनों का मौके पर लिखवाया नंबर
08-Apr-2024 3:01 PM
40 वाहनों का मौके पर लिखवाया नंबर

शिविर में 42 चालकों का नेत्र परीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 अप्रैल। समर्थ अभियान के तहत खैरागढ़ पुलिस ने यातायात शिविर का आयोजन किया। शिविर में स्कूल संचालकों व बस चालकों को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के गाईड लाइन के तहत स्कूलवाहन चलाने के निर्देश दिए गए।

शिविर में 57 वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण, 42 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। साथ ही परिवहन विभाग सेवा केंद्र द्वारा 47 वाहन चालकों का बीमा व लाईसेंस बनाने का दस्तावेज जमा कराया गया। वहीं खैरागढ़ एएसपी नेहा पांडेय ने स्कूल के समस्त वाहनों का भौतिक निरीक्षण किया। स्कूल संचालकों व चालकों को वाहन में पाई गई कमी को समय-सीमा में दूर करने समझाईश दी गई। शिविर के दौरान बिना नंबर लिखे 40 वाहनों का मौके पर नंबर लिखवाया, सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में एएसपी नेहा पांडेय के निर्देश पर समर्थ अभियान के तहत यातायात प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में राजा फतेह सिंह मैदान खैरागढ़ में जिले के सभी स्कूलों के बस, आटो, वेन चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण और वाहनों का भौतिक व दस्तावेज जांच करने शिविर लगाया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. विनय रामटेके, डॉ. पूर्णिमा चंदेल व उनकी टीम द्वारा वाहन चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण किया गया। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के गाइड लाइन का दिए गए निर्देशों का पालन करने स्कूल संचालको व वाहन चालकों को वाहन में आवश्यक सुरक्षा उपकरण रखने, बसों के चालक द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में रहने निर्देश दिया गया।

शिविर में डॉक्टरों द्वारा 57 वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण व 42 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। साथ ही 47 वाहन चालकों का बीमा व लाइसेंस दुरूस्त प्रक्रिया की गई। 40 वाहन चालकों के शिविर में नंबर प्लेट नहीं होने से मौके पर ही उनके नंबर प्लेट पर नंबर लिखवाया गया। शिविर के दौरान एएसपी नेहा पांडे द्वारा स्कूल के वाहन चालकों का भौतिक निरीक्षण कर उनमें पाई गई कर्मियों को नोट किया गया। साथ ही कर्मियों को तत्काल दूर कर बच्चों को सुरक्षित घर से लाने एवं ले जाने की जिम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु ड्राइवर को आवश्यक समझाइश दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news