रायपुर

अम्बेडकर जयंती पर शहर में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
08-Apr-2024 8:21 PM
अम्बेडकर जयंती पर शहर में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अप्रैल। बाबासाहेब अम्बेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में 14 अप्रैल को आंबेडकर चौक कलेक्टोरेट के सामने अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्याअर्पण कर मनाया जाएगा। सुबह  प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा , अरुण साव, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,  रामविचार नेताम, ओपी चौधरी,  दयाल दास बघेल, विधायक द्वय राजेश मुणत, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, महापौर ढेबर, बीएस जागृत,  प्रकाश रामटेके, एड फैसन रिजवी, दिलीप वासनिकर आदी शामिल होंगेे।

इस अवसर पर 28मार्च से 11 अपै्रल (अम्बेडकर क्रिकेट प्रीमियर लीग) जिसमें शहर के युवाओं की टीम एवं 40 प्लस महिला तथा पुरुष टीम भाग लेंगे।

बैडमिंटन प्रतियोगिता 6 से 8 अप्रैल तक महिला, पुरुष के एकल एवं युगल मैच होंगे। 9 अप्रैल को बच्चों हेतु ड्राइंग, वादविवाद, गायन डांस के सास्कृतिक कार्यक्रम गुढीयारी में होंगे।  10 अप्रैल को धम्मचारि नागरत्न द्वारा भगवान बुद्ध के उपदेशों की धम्म देशना बुढ विहार डब्लू आर एस कालोनी में होगा। 11 को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती,12 को महिला सम्मेलन शहीद स्मारक भवन में होगा। 13 अप्रैल को सुबह 11 बजे युवाओं द्वारा बाईक रैली निकली जायेगी जो विभिन्न वार्डों से होते हुए अम्बेडकर चौक पहुंचेगी।

साम 6 बजे से युवा सम्मेलन का आयोजन महाराजा अग्रसेन कालेज समता कालोनी में आयोजित है जिसमें विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ठ कार्य योगदान देने वाले समाज के युवाओं का सम्मान किया जायेगा।

14 अप्रैल को प्रात: 9:00 से रात्रि 10  जयंती कार्यक्रम होगा। बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा साथ ही शहर के विभिन्न वार्डो गुढीयारी, रामनगर, देवेंद्र नगर, टिकरापारा, छत्तीसगढ़ नगर, भीम नगर, चंगोराभाटा, कोटा, रोटरी नगर से रैली नाचते गाते जय भीम के नारे लगते शहर के प्रमुख चौराहों से गुजरते हुए जयंती स्थल पहुचेगी जहाँ रैलियों का सम्मान किया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news