राजनांदगांव

नांदगांव लोकसभा में 15 प्रत्याशी मैदान में
09-Apr-2024 1:11 PM
नांदगांव लोकसभा में 15 प्रत्याशी मैदान में

भूपेश स्नातक तो संतोष ने की कानून की पढ़ाई, सबसे कम निर्दलीय लाखन 8वीं पास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 9 अप्रैल।
राजनांदगांव लोकसभा के चुनावी मैदान की तस्वीर साफ हो गई है। लोकसभा के चुनावी रण में 15 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे। वैसे मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और भाजपा उम्मीदवार संतोष पांडे के बीच तय है। दोनों की शिक्षा-दीक्षा भी काफी उच्च है। पूर्व सीएम बघेल ग्रेजुएट है, वहीं पांडे ने एलएलबी उत्तीर्ण कर कानून की पढ़ाई की है। इस चुनाव में अलग-अलग पेशे से जुड़े लोगों ने भी चुनावी जंग में किस्मत आजमाने की तैयारी की है।

सोमवार को नामांकन वापसी के बाद उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई। चुनाव मैदान से 4 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया है। पढ़ाई-लिखाई के मामले में अभ्यर्थियों की अपनी एक खासियत है। बसंत कुमार मेश्राम इंजीनियर होने के साथ पेंशनर भी हैं। इस चुनाव में 8वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के उम्मीदवार चुनावी लड़ाई लड़ रहे हैं। सबसे कम निर्दलीय लाखन सिंह टंडन सबसे कम सिर्फ 8वीं पास है, जबकि रमेश राजपूत 10वीं पास हैं। स्नातक उम्मीदवारों में देवलाल सोनवंशी का नाम शामिल है। जबकि विशेष धामगाए एलएलबी में अध्ययनरत हैं। 

दिलचस्प बात यह है कि मुख्य राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार भूपेश बघेल व संतोष पांडे के खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। संपत्ति के मामले में भी दोनों करोड़पति हैं। भूपेश के पास 5 साल में 11 करोड़ की वृद्धि हुई है। जबकि संतोष पांडे के पास डेढ़ करोड़ है। प्रदेश के सबसे हाईप्रोफाईल सीट पर कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार धन-दौलत में भी किसी से कमतर नहीं है। 

बताया जा रहा है कि आपराधिक मामलों में भूपेश और संतोष पांडे के खिलाफ अदालत में प्रकरण विचाराधीन है। भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर अब तेज होने लगी है। दोनों पार्टी के उम्मीदवार एक ही दिन में दर्जनों गांव में मतदाताओं के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं। राजनांदगांव लोकसभा का चुनावी इतिहास भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर से जुड़ा रहा है। प्रत्याशियों की स्थिति साफ होते ही चुनावी दंगल में एक-दूसरे को मात देने के लिए जोर आजमाईश शुरू हो गई है।

नांदगांव लोस में 26 को पड़ेंगे मत
राजनांदगांव लोकसभा में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा। कुल 15 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। नाम वापसी के साथ ही अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह भी आबंटित कर दिया गया है। कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संजय अग्रवाल के समक्ष सोमवार को चार अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिया। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आबंटन कर दिया गया है। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी देवलाल सिन्हा (सोनवंशी) को हाथी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी भूपेश बघेल को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी संतोष पाण्डेय को कमल, शक्ति सेना (भारत देश) के अभ्यर्थी नारद प्रसाद निषाद को गैस सिलेण्डर, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी रमेश राजपूत को बांसुरी, न्याय धर्म सभा के अभ्यर्थी रामफल पाटिल को हीरा, हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी ललिता कंवर को बाल्टी, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी लाखन सिंह टंडन को नारियल फार्म तथा निर्दलीय अभ्यर्थी अजय पाली को गन्ना किसान, त्रिवेणी पडोती को ऑटो-रिक्शा, इंजी. बसंत कुमार मेश्राम को चारपाई, भुवन साहू को सीसीटीवी कैमरा, विशेष धमगाये को सिलाई मशीन, एएच सिद्दीकी को सीटी, सुखदेव सिन्हा को अलमारी प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है। 

मतदान 26 अप्रैल को होगा। पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी में मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक एवं मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक संपन्न होगा। मतगणना  4 जून को सुबह 8 बजे से होगी।


 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news