राजनांदगांव

संविधान बदलकर छीनना चाहती है अधिकार- बघेल
09-Apr-2024 2:33 PM
संविधान बदलकर छीनना चाहती  है अधिकार- बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अप्रैल।
कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव आम चुनाव नहीं, बल्कि खास चुनाव है। उन्होंने जनता को चेतावनी देते कहा कि भाजपा संविधान बदलकर नागरिकों के अधिकार छीनना चाहती है और यह बात भाजपा के कई नेता स्वीकार कर चुके हैं कि उनकी मंशा संविधान बदलने की है।

सोमवार को श्री बघेल अपना चुनावी जनसंपर्क अभियान मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में दो दर्जन से अधिक भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री बघेल ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत कौड़ीकसा से की। तत्पश्चात वह कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषणा पत्र में जनता को दी गई गारंटियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आम जनता की समस्याओं और जरूरतों को समझकर इस बार अपने घोषणा पत्र में हर गरीब महिला को सालाना एक लाख रुपए देने, शिक्षित बेरोजगारों को सरकारी नौकरी, मनरेगा के श्रमिकों को चार सौ रुपए मजदूरी देने का प्रावधान किया है, ताकि आम आदमी के जीवन स्तर को ऊपर उठाकर गरीबी को कम किया जा सके। इसके अलावा आम जनता के हितों को ध्यान में रखते कई जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई गई हैं। इन योजनाओं का लाभ लेने इस बार केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाना जरूरी है।

श्री बघेल ने कहा कि किसानों का भला सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है।  हमारी सरकार के दौरान प्रदेश के लाखों किसानों की बेहतरी और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने तमाम तरह की योजनाएं चलाई और उसका लाभ किसानों को मिला। भाजपा के पंद्रह साल के शासन मेें हर साल हजारों-लाखों लोगों को रोजी-रोजगार की तलाश में पलायन करते सबने देखा है। हर साल दिवाली और होली त्यौहार के बाद थोक के भाव में गांव-गांव से लोग कमाने-खाने के लिए दूसरे प्रदेशों में जाते थे, लेकिन हमारी सरकार के आने के बाद से आज छत्तीसगढ़ में पलायन पूरी तरह से बंद हो चुका है। 

जनसंपर्क के दौरान इंद्रशाह मंडावी, अनिल मानिकपुरी, बीरेंद्र मसिया, राजेंद्र जुरेशिया, लगनुराम चंद्रवंशी, नोहरुराम कुमेटी, देवानंद कौशिक, कुमार कोरेटी, निखिल द्विवेदी, अमर खान, मनीष साहू, जवाहर बोगा, दिनेश शाह मंडावी, सुरजीत ठाकुर, अब्दुल खालिक खान, रामसाय घावड़े, श्रीराम कोमरे, मीना मांझी, गमिता लोनहारे, लता साव, हेमलता ठाकुर, राजेंद्र चक्रधारी, रामेंद्र गोआर्य, पन्ना मेश्राम, योगेश पटेल, खोमेंद्री चमन, कुमारीबाई जुरेशिया, हीरू विश्वकर्मा, सितार धनंजय, दामेशाय पदमाकर, तानुराम पोरेटी, दादू शेंडे, इंदिया कोमरे, राजकुमार ध्रुव सहित अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news