राजनांदगांव

नल-जल योजना मोदी की देन - पांडे
09-Apr-2024 2:34 PM
नल-जल योजना मोदी की देन - पांडे

भाजपा प्रत्याशी पांडे ने खडग़ांव-औंधी क्षेत्र में किया जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अप्रैल।
भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे सोमवार को वनांचल खडग़ांव एवं औंधी क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान बोरिया, दीघवाड़ी, वासड़ी, घोटिया, धोदरी, भरीटोला, कहडबरी, नेडगांव, जबकसा, कदाड़ी, सीतागांव एवं आंधी पहुंचे।

वनांचल में आयोजित सभाओं में सांसद श्री पांडे ने कहा कि भाजपा अंत्योदय के सिद्धांत पर पिछड़े एवं आदिवासी नागरिकों का उत्थान करने प्रतिबद्ध है। इस क्षेत्र में जितनी भी सडक़ बनाई गई है और दूरस्थ छोटे-छोटे गांव में हर घर के बाहर जो नल लगा है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के कारण हुआ है, यह योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल-जल योजना के तहत मोदी सरकार की देन है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा गांव की मूलभूत समस्याओं को दूर करना चाहती है, छोटे-छोटे गरीब लोगों का भला करना चाहती है, इसलिए घर-घर में उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर भेजकर, मुफ्त में अनाज भेजकर एवं प्रधानमंत्री आवास के माध्यम से पक्के मकान बनाकर, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीबों का बड़े-बड़े अस्पताल में इलाज करने की सुविधा भाजपा शासनकाल में ही संभव हो सकी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा कभी भी वोट की राजनीति नहीं करती, वह गरीब आदमी के जीवन के स्तर को ऊपर उठाना चाहती है, इसीलिए पिछड़े होने के कारण इस क्षेत्र का कायाकल्प बदलने का कार्य केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने किया है। इस क्षेत्र को सिक्सलेन के माध्यम से हैदराबाद तक जोडऩा और विकास की किरण को ग्रामीण परिवेश में उतारने का कार्य भाजपा ने किया है। उन्होंने कहा कि पुल-पुलिया एवं किसानों को कृषि पंप की मूलभूत सुविधाएं मानपुर-मोहला में भाजपा शासनकाल में ही मिल सकी है। जिसके कारण यहां पनपने वाले नक्सलवाद की धार कमजोर हुई है। पिछले 15 वर्षों के डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में इस क्षेत्र में सर्वाधिक विकास के कार्य हुए। 

श्री पांडे ने पिछली कांग्रेस सरकार को लूट और घोटाले की सरकार बताते कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराध एवं भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था। 36 वादे में एक भी वादे पूरे नहीं हुए। प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया। भाजपा के सुशासन को देखकर कांग्रेस का बाय-बाय होने जा रहा है। कांग्रेस में भगदड़ मची है। जिससे उनके नेता उलूल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता चरणदास महंत भी प्रधानमंत्री पर कुछ भी अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं। ये सब कांग्रेस में हार की हताशा को बताता है।  मीडिया सेल के अनुसार जबकसा, सीतागांव में आयोजित बड़ी सभा को संबोधित करते पांडे ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते कहा कि आज 3 महीने 25 दिन उनकी सरकार को हुए हैं।

उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किए हैं। जनसम्पर्क के दौरान मोहला-मानपुर.चौकी जिला भाजपाध्यक्ष मदन साहू व जिला महामंत्री नम्रता सिंह सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news