राजनांदगांव

10 लाख की सट्टा-पट्टी संग 4 आरोपी गिरफ्तार
09-Apr-2024 2:47 PM
10 लाख की सट्टा-पट्टी संग  4 आरोपी गिरफ्तार

तीन आरोपी दुर्ग से पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अप्रैल।
समर्थ अभियान के अंतर्गत ऑनलाईन आईपीएल क्रिकेट सट्टा के खिलाफ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। सायबर सेल एवं छुईखदान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 10 लाख की सट्टा-पट्टी एवं नगदी रकम सहित चार आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। 

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा केसीजी पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित साइबर सेल केसीजी को सट्टा संचालित करने वालों सहित अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर अभियान समर्थ के अंतर्गत पतासाजी कर आवश्यक कार्रवाई करने तथा सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में 7 अप्रैल को सायबर सेल की टीम को सूचना मिली कि थाना छुईखदान क्षेत्रांतर्गत कंडरापारा छुईखदान में एक व्यक्ति अपने मोबाईल फोन पर ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहा है, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल केसीजी तथा थाना छुईखदान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम निलेश गुप्ता निवासी वार्ड नं. 3 कंडरापारा छुईखदान का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा मोबाईल फोन में आईपीएल क्रिकेट मैच के माध्यम से सट्टा नामक जुआ खेला रहा था। जिसका नाम पूछने पर निलेश गुप्ता द्वारा संचालित करना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा सट्टा संचालन तथा इसमें संलिप्त आरोपियों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य 3 सट्टा खाईवाल आरोपी मोहित कुमार शर्मा 23 साल साकिन सती चौरा के पास दुर्ग, त्रटषि प्रसाद गुप्ता 21 साल साकिन सती चौरा के पास दुर्ग एवं मोहम्मद नाहिद कुरैशी उर्फ बिटटू 24 साल साकिन बांधा तालाब किनारे गंजपारा दुर्ग के साथ मिलकर सट्टा संचालन का कार्य करना बताया गया, जिस पर सटोरिया निलेश गुप्ता एवं उसके साथियों को दुर्ग जाकर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लाख का ऑनलाईन सट्टा-पट्टी का स्क्रीनशॉट, विभिन्न कम्पनियों के 05 मोबाईल फोन कीमती करीबन 2 लाख रुपए एवं नगदी रकम 26500 रुपए जुमला कीमती लगभग 1226500 रुपए जब्त कर चारो आरोपियों के विरूद्ध थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 134/24 धारा 6.7 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया। प्रकरण में मामले की बारीकी से हर पहलुओं पर विवेचना की जा रही। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news