राजनांदगांव

तीरंदाजी प्रशिक्षण कैंप शुरु
09-Apr-2024 3:38 PM
तीरंदाजी प्रशिक्षण कैंप शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अप्रैल।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा तीरंदाजी प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ किया गया। इस कैम्प में इच्छुक बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

मिली जानकारी के अनुसार 7 अप्रैल को रक्षित केंद्र राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा तीरंदाजी प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ किया गया। तीरंदाजी सीखने के इच्छुक बच्चों को प्रशिक्षण व जरूरी संसाधन मुहैया कराने प्रशिक्षण कैंप की शुरुआत की गई है। अनुभवी प्रशिक्षक द्वारा इच्छुक बच्चों को मुक्त में तीरंदाजी के गुर सिखाएंगे। तीरंदाजी को बढ़ावा देने व इससे जुड़े खिलाडियों के संवर्धन के लिए विगत वर्षों से राजनांदगांव पुलिस द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

एसपी गर्ग ने कहा कि बच्चे खूब मेहनत और लगन से यह प्रशिक्षण ले। जिला एवं राज्य स्तर पर अपना नाम रोशन करें बच्चों को प्रोत्साहित करते कहा कि हम निरंतर बच्चों को जो भी सहयोग चाहिए, मुहैया करवाते रहेंगे। इसी प्रकार पुलिस भर्ती, आर्मी तथा अग्निवीर भर्ती के लिए राजनांदगांव पुलिस द्वारा नि:शुल्क का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान रक्षित केंद्र राजनांदगांव निरीक्षक अरविंद साहू व पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं प्रशिक्षणरत बच्चे उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news