राजनांदगांव

कल मनेगी ईद, बाजार में हलचल
10-Apr-2024 1:13 PM
कल मनेगी ईद, बाजार में हलचल

आज आखिरी रोजा, कल घरों में सेवाईयों की होगी महक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल।
रहमत और बरकत का माह माने जाने वाले रमजान के आखिरी दिन ईद मनाने की खुशियों से बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। अल्लाह-ता-आलाह के इबादत के लिए एक माह से मुस्लिम बंधु रोजा रखकर अमन और सुकुन के लिए दुआएं कर रहे हैं। रोजेदारों के लिए हर शाम को इफ्तार में परंपरागत खानपान के उचित बंदोबस्त भी किए जा रहे हैं। 

बताया गया है कि चांद दिखने के ऐलान के बाद कल 11 अप्रैल  को ईद मनाई जाएगी। बाजार में ईद मनाने को लेकर कारोबारी व्यस्त हो गए हैं। परंपरागत सेवईयों की दुकानें भी सज गई है। वहीं कपड़े एवं अन्य घरेलू सामानों के दुकानों में भी रौनकता बढ़ी है। ईद पर्व को मनाने के लिए मुस्लिम धर्मावलंबी अपने-अपने स्तर पर इंजताम में मशगूल हो गए हैं। घरों को सजाने का काम आखिरी दौर में है। इधर मस्जिदों को कृत्रिम रौशनी से आकर्षक बना दिया गया है। सेहरी से लेकर इफ्तार तक मुस्लिम धर्मावलंबी पांच वक्त का नमाज भी अता कर रहे हैं।  

बताया गया है कि शहर के जामा मस्जिद, हनफी मस्जिद, गौरीनगर,  तुलसीपुर, कन्हारपुरी स्थित मस्जिदों में नमाज का इंतजाम किया जा रहा है। ईद की नमाज के बाद घरों में मुस्लिम और गैर मुस्लिम समाज के लोगों के लिए दावतें की जाएगी। विशेषतौर पर सेवईयों की मांग अधिक होती है। लिहाजा घरों में सेवई भी मेहमानों को परोसा जाएगा। बीते 12 मार्च से रमजान का पवित्र महीना शुरू हुआ। बताया जाता है कि इस माह को अल्लाह की इबादत के लिए सबसे पाक महीना का दर्जा मिला हुआ है। मुस्लिम समाज के लोग रमजान माह में पूरे समय इबादत करते हैं। समाज के उम्रदराज से लेकर कम उम्र के बच्चे भी इबादत कर अल्लाह से अपनी तरक्की के लिए दुआएं मांगते हैं। मुस्लिम परिवार द्वारा सेहरी के बाद दिनभर रोजा रखकर शाम को इफ्तार के साथ रोजा खोला जाता है। बुधवार की देर शाम चांद दिखने पर कल गुरुवार को ईद मनाई जाएगी। ईद के दिन मुस्लिम समाज के लोग सामूहिक रूप से नमाज के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर प्रेम व सद्भाव का संदेश देंगे।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news