राजनांदगांव

केंद्र की सरकार बनने पर गरीब परिवार की एक महिला को सालाना मिलेगा एक लाख- भूपेश
10-Apr-2024 2:28 PM
केंद्र की सरकार बनने पर गरीब परिवार की एक महिला को सालाना मिलेगा एक लाख- भूपेश

सभी महिलाओं के पास नहीं पहुंचा महतारी वंदन योजना का पैसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल।
राजनांदगांव लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को खैरागढ़ विधानसभा में जनसंवाद के दौरान कहा कि भाजपा के लोगों ने महिलाओं को एक हजार रुपए का लालच देकर कई हजार का नुकसान कर दिया। महतारी वंदन योजना का पैसा भी सभी महिलाओं तक पहुंचा नहीं है। सात किलो प्रति परिवार की जगह अब महज पांच किलो चावल दिया जा रहा है। नए राशन कार्ड पर यह स्पष्ट रूप से लिख दिया गया है। न ही अब गोबर से आय हो रही है। 

उन्होंने कहा कि हमने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही गृहलक्ष्मी योजना के तहत गरीब परिवार की एक महिला को साल में एक लाख रुपए यानि हर माह आठ हजार तीन सौ तैंतीस रुपए सीधे उनके खातों में मिलेंगे। नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को भूपेश बघेल ने अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत छुईखदान के दनिया गांव से मंदिर में माता के दर्शन से की। 

अपने भाषण में श्री बघेल ने महिलाओं को संबोधित करते भाजपा पर महिलाओं के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसी को आवास मिला और न ही चार सौ रुपए में सिलेंडर और न ही सभी महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। श्री बघेल ने मंगलवार को छुईखदान क्षेत्र के 22 गांव का दौरा किया। दनिया से शुरू हुआ यह जनसम्पर्क कार्यक्रम बिरनपुर, धोंधा, हनईबन, जगमड़वा, ठंडार, गंडई, भुरभुसी, गोकना, बागुर, छिरहीडीह, सुखऱी, बरबसपुर, पेंडरवानी, लालपुर, लिमो, ढाबा, कटंगी, बुढ़ासागर और गंडई के देवपुरा, टिकरीपारा में प्रस्तावित था।

भूपेश-संतोष का हुआ आमना-सामना
चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और भाजपा प्रत्याशी व सांसद संतोष पांडे का आमना-सामना हो गया। दोनों नेताओं ने सहजता से एक-दूसरे से हाथ मिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान गजेंद्र ठाकरे, यशोदा नीलांबर वर्मा, गिरवर जंघेल, पदम् कोठारी, गुलशन तिवारी, रामानंद साहू, कामदेव जंघेल, बृजेश यादव, रामकुमार पटेल, संजू सिंह चंदेल, रंजीत चंदेल, मोतीलाल चंदेल, अशोक जंघेल विजय वर्मा, मोहसिन खान, प्रमोद सिंह ठाकुर, हेमंत वैष्णव, देवराज किशोरए दास वैष्णव, कोसन दास, कोसार लाल, टारकेश्वर शाह खुसरो, आरती महोबिया, नीना विनोद ताम्रकार, अरुण जोशी सहित अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news