राजनांदगांव

अनुशासनहीनता पर दो पुलिसकर्मी लाईन अटैच
10-Apr-2024 3:07 PM
अनुशासनहीनता पर दो पुलिसकर्मी लाईन अटैच

केसीजी एसपी ने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल।
कदाचरण एवं अनुशासनहीनता पर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने दो पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर कर दिया। एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को हिदायत दी कि संवेदनशील रहकर कार्य करें। जिससे आमजन का विश्वास बढ़े।

मिली जानकारी के अनुसार केसीजी जिले के एसपी त्रिलोक बंसल ने आपराधिक एवं आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री बंसल ने अनुशासन बनाए रखने विभागीय सख्ती भी शुरू कर दी है। एसपी ने दो पुलिस कर्मियो के खिलाफ कार्रवाई करते लाईन अटैच कर दिया है। एसपी ने कहा कि वे शिकायत और अनुशासनहीनता पर किसी भी पुलिसकर्मी को बक्शा नहीं जाएगा। साथ ही अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करने हेतु ईनाम भी दिया जाएगा, जो पुलिसकर्मी आम जनता की नि:स्वार्थ सेवा करेंगे, उन्हे समय-समय पर प्रशंसा पत्र एवं ईनाम दिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी श्री बंसल को खैरागढ़ थाना के सहायक उप निरीक्षक शंकर कारूणिक एवं प्रधान आरक्षक सियाराम ध्रुर्वे द्वारा आम जनता से लगातार कदाचारण करने की शिकायत मिली थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई करते दोनों को रक्षित केन्द्र खैरागढ़ लाइन हाजिर करने तत्काल आदेशित कर दिया है। 

एसपी द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पुलिस का कार्य आमजन की तकलीफों को दूर करना, जनता से अच्छा व्यवहार एवं अपराधियों के प्रति सख्ती कर आम जन के लिए भयमुक्त, अपराध मुक्त समाज बनाने में सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। ऐसे पुलिसकर्मी जो निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। वहीं कदाचरण में लिप्त अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिस कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news