राजनांदगांव

युगांतर में फन फीस्ट का शानदार आयोजन
13-Apr-2024 2:48 PM
युगांतर में फन फीस्ट का शानदार आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 अप्रैल। युगांतर पब्लिक स्कूल में प्री प्राइमरी विभाग के बच्चों की माताओं के लिए दो दिवसीय फन फीस्टा का शानदार आयोजन सुबह 9.30 बजे से हुआ। इस दौरान बच्चों की माताओं ने दीप्ति बिंदल पीजीटी कॉमर्स तथा प्रियंका कपूर सामाजिक विज्ञान शिक्षिका के मार्गदर्शन में बेकिंग और आईस्क्रीम मेकिंग सेशन अंतर्गत विविध प्रकार के केक और आईस्क्रीम बनाना सीखा। ताजमहल आईस्क्रीम बनाने का प्रशिक्षण लिया। ज्ञात हो कि यह सभी आईस्क्रीम बिना किसी कैमिकल के बनाई गई। इसी तरह बच्चों की माताओं के लिए मल्टीपल इंटेलिजेंस पर एक सेमीनार आयोजित हुआ, जिसे विद्यालय की काउंसलर नीलिमा कोठारी ने संचालित किया।

उन्होंने सत्र को कई जीवंत गतिविधियों और खेलों के साथ अच्छी तरह से प्रबंधित किया। उन्होंने कहा कि मल्टीपल इंटेलिजेंस सिद्धांत के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति के सीखने के तरीके और बुद्धि अलग-अलग होती है, जिसका वे अपने दैनिक जीवन में उपयोग करते हैं। हम इसका उपयोग कुछ भाषाई आधारित वातावरण (पढऩे और लिखने) में बहुत अच्छी तरह से कर सकते हैं। यही नहीं हम दूसरों को गणितीय-तर्क आधारित शिक्षा के माध्यम से बेहतर सीख सकते हैं, फिर भी दूसरों को बॉडी-काइनेस्टेटिक इंटेलिजेंस (हाथों से सीखने) से सबसे अधिक लाभ होता है। प्रत्येक व्यक्ति के पास एक सीमा तक बुद्धि होती है, लेकिन वह अपने में पूर्ण रूप से प्रभावशाली होती है। मल्टीपल इंटेलिजेंस पर काम 1980 के दशक की शुरूआत में हॉवर्ड गार्डनर के साथ शुरू हुआ और इसका शोध अभी तक जारी है।

विद्यालय में दो दिवसीय फन फीस्टा का आयोजन सफलतापूर्वक संचालित करने में प्री प्राइमरी की कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका ओजस्वी यादव, सेजल शर्मा, मुस्कान साधवानी, अदिति चौरडिय़ा, ऋचा मेहरा, कनीज फातिमा, रजनी ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल को सुसज्जित करने में कला शिक्षक अजय चौरसिया, ज्ञानेश पटेल का अमूल्य योगदान रहा। प्री प्राइमरी के बच्चों की माताओं के लिए आयोजित नित नए प्रगतिपरक इन कार्यक्रमों की सफलता पर संस्था प्राचार्य डॉ. मधु पोनुगोटी, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान, ह्यूमैनिटीज के विभागाध्यक्ष तरूण कुमार महापात्रा, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह सहित युगांतर परिवार ने हर्ष प्रकट किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news