राजनांदगांव

दहेज प्रताडऩा : आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पति व सास हिरासत में
13-Apr-2024 2:56 PM
दहेज प्रताडऩा : आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पति व सास हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 अप्रैल। विवाह के दौरान कम दहेज, मोटर साइकिल और पैसे नहीं लाने को लेकर विवाहित महिला के साथ लड़ाई-झगड़ा, मानसिक और शारीरिक प्रताडऩा देकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पति और सास को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार मृतिका की शादी दो वर्ष पूर्व 2022 में ग्राम बाजार अतरिया निवासी रोशन वर्मा के साथ हुई थी, जो घटना समय में नवविवाहिता थी। मृतिका नवविवाहिता पति रोशन वर्मा 22 साल साकिन बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी के ससुराल वालों पति रोशन वर्मा व सास मेहतरीन वर्मा द्वारा मृतिका को दहेज कम लाए हो एवं दहेज में मोटर साइकिल व पैसे भी नहीं लाए हो कहकर दहेज की मांग कर मृतिका के साथ आए दिन लड़ाई- झगड़ा कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त किया। मृतिका प्रताडऩा से तंग आकर 26 मार्च 2023 को अपने ससुराल ग्राम बाजार अतरिया में जहर सेवन कर ली, जहां अस्पताल में ईलाज के दौरान मृतिका की 29 मार्च को मौत हो गई। मर्ग जांच में पाया गया कि मृतिका के साथ दहेज की मांग को लेकर आए दिन लड़ाई-झगड़ा कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त से तंग आकर आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने से मृतिका जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। घटना पर अपराध क्रमांक 191/2024 धारा 304-बी, 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते वरिष्ट अधिकारी को अवगत कराया गया।

 खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल एवं एएसपी नेहा पांडेय के निर्देश तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ प्रशिक्षु उपुअ प्रतिभा लहरे के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी के लिए टीम गठित कर रवाना किया गया। मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर आरोपी के निवास ग्राम बाजार अतरिया में जहां लुक-छिप रहा था के आसपास दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपियों रोशन वर्मा 26 साल एवं मेहतरीन बाई वर्मा 70 साल को हिरासत में लिया गया। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया, जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news