राजनांदगांव

अफसर-कर्मचारी व अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं के लिए सुविधा केंद्र की स्थापना
13-Apr-2024 3:26 PM
अफसर-कर्मचारी व अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं के लिए सुविधा केंद्र की स्थापना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 राजनांदगांव के अंतर्गत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं के लिए मतदान करने हेतु सुविधा केंद्र एवं तिथि व समय निर्धारित किया गया है। डाक मतपत्र से मतदान करने निर्वाचन कार्य में तैनात अधिकारी कर्मचारियों के लिए डाकपत्र से मतदान करने हेतु शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मोहला एवं शा. कन्या उ. मा. विद्यालय मोहला में 16 अप्रैल को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मतदान करने की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास विभाग मोहला में 23, 24 एवं 25 अप्रैल को सुबह 10 से 5 तक डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। इसी प्रकार अनुपस्थित श्रेणी अनिवार्य सेवा हेतु पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय में 22, 23 एवं 24 अप्रैल तक सुबह 10 से शाम 5 तक मतदान करने की सुविधा दी गई है।

इसी प्रकार अनुपस्थित श्रेणी 85 वर्ष की आयु से अधिक एवं दिव्यांगजन हेतु मोबाइल यूनिट का गठन करते मतदान करने की सुविधा 18 अप्रैल को सुबह 8 से 5 बजे तक मोहला माडिंगपिडिंग धेनु, अड़मागोंदी, गोपलीनचुवा, अंबागढ़ चौकी, ढाढुटोलाए एवं मानपुर सरखेड़ा, कुंजामटोला, मडिय़ानवाड़वी में मतदान की सुविधा हेतु रूट चार्ट बनाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news