राजनांदगांव

सामान्य प्रेक्षक ने ली माइक्रो ऑब्जर्वर की बैठक
13-Apr-2024 3:31 PM
सामान्य प्रेक्षक ने ली माइक्रो ऑब्जर्वर की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 राजनांदगांव के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक शशि रंजन एवं पुलिस प्रेक्षक योगेंद्र कुमार गत् दिनों जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के दौरे पर रहे। उन्होंने यहां पहुंचकर जिले में निर्वाचन कार्य को संपन्न कराए जाने के लिए किए जा रहे कार्रवाई की जानकारी ली।

सामान्य प्रेक्षक रंजन ने सभी माइक्रो ऑब्जर्वर की बैठक लेकर निर्वाचन कार्य को संपन्न कराए जाने आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका महत्वपूर्ण है। सभी भली-भांति दायित्व निर्वहन करते निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य को संपन्न कराए।

उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर जनरल ऑब्जर्वर की प्रतिनिधि के रूप में मतदान केंद्रों में कार्य करेंगे। मतदान कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराना आपकी जिम्मेदारी है। निष्पक्षता पूर्वक, बिना किसी भेदभाव के सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य को संपन्न कराया जाना है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में मतदान दिवस के पूर्व मतदान दलों के साथ पहुंचकर संपूर्ण व्यवस्था, कमियों गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

 उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर उनसे संपर्क कर इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान भरे जाने वाले सभी प्रकार के प्रपत्रों, ईव्हीएम मशीन के संचालन, समस्त पर्ची की सीलिंग, राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर, मॉकपोल, मॉकपोल के उपरांत उक्त वोटों कों डिलीट कर वास्तविक मतदान प्रारंभ कराना आपकी देखरेख में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि माइक्रो ऑब्जर्वर का दायित्व है कि वह निर्वाचन के दिन यह सुनिश्चित करें, कि मतदान प्रक्रिया समय पर प्रारंभ हो और समय पर समाप्त हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्य करने कहा।

बैठक में मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह, संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, परियोजना निर्देशक हेमंत ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news