राजनांदगांव

युवाओं को सरकारी नौकरी देगी कांग्रेस सरकार-भूपेश
14-Apr-2024 2:48 PM
युवाओं को सरकारी नौकरी देगी कांग्रेस सरकार-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14  अप्रैल।
राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने शनिवार को जनसंपर्क के दौरान जनता को कांग्रेस के 5 न्याय की गारंटी देते जनसंवाद किया। श्री बघेल ने ग्रामीण अंचल में दौरे के दौरान लोगों को बताया कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 5 न्याय की गारंटी दी है, इन गारंटियों में मुख्य रूप से महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपए, युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां, किसानों को फसलों के डेढ़ गुना दाम, मनरेगा की मजदूरी 400 रुपए दैनिक करने के साथ ही साथ 25 लाख रुपए तक नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जाएगी। 

उन्होंने गरीबों के राशन पर डाका डालने वाली भाजपा को आड़े हाथों लेते कहा कि चुनाव के बाद भाजपा गरीबों के मुंह से निवाला छीनने के प्रयास में है। उन्होंने बताया कि नए राशन कार्ड में साफ तौर पर लिखा है कि प्रति व्यक्ति केवल 5 किलो ही चावल दिया जाएगा, ऐसे में गरीब परिवार अपना गुजारा कैसे करेंगे। हमारी कांग्रेस सरकार 3 व इससे अधिक सदस्य पर 35 किलो चावल देती थी, लेकिन नए नियम के तहत 3 सदस्य वाले परिवारों को सीधे 20 किलो चावल का नुकसान होगा, क्या गरीबों का राशन छीनकर भाजपा महतारी वंदन के तहत दिए जाने 1000 रुपयों की भरपाई करना चाहती है।

शनिवार को छुरिया ब्लॉक के रामपुर से शुरू हुआ जनसंपर्क का दौर महाराजपुर, शिकारीटोला, जिघराटोला, मघरघोखरा, कल्लूटोला, पाटेकोहरा, सडक़ चिरचारी, भर्रीटोल (ब), खोभा, जैतगुंडरा, जोब, पैरीटोला, भर्रीटोला (अ), बखरूटोला, नादिया, कल्लूबंजारी, मेटेपार, फाफामार, गैंदाटोला और भोलापुर तक प्रस्तावित था। 

इस दौरान भूपेश बघेल के साथ राजनांदगांव कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागवत साहू, खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, खुज्जी पूर्व विधायक छन्नी साहू, कांग्रेस नेता रितेश जैन, पदम् कोठारी, इमरान मेमन, प्रकाश यादव, राजकुमारी सिन्हा, तरुण सिन्हा, उर्मिला साहू, राहुल तिवारी, सीमा यादव, चुम्मन साहू, शकील कुरैशी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news