राजनांदगांव

2 लाख की शराब और वाहन जब्त, 2 बंदी
16-Apr-2024 3:03 PM
2 लाख की शराब और वाहन जब्त, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अप्रैल।
अंतरराज्यीय शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने 39 पेटी अंग्रेजी शराब एवं 90 लीटर महुआ लहान कुल कीमती दो लाख 8 हजार 260 रुपए एवं टाटा सफारी वाहन कीमती 8 लाख रुपए को जब्त किया। 

पुलिस के अनुसार 15 अप्रैल को ग्राम लेड़ीजोब में मुकेश जंघेल के घर में अवैध शराब डंप होने व शराब लाने के लिएउपयोग किए वाहन  घर के सामने खड़ी होने की सूचना पर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सीआर चंद्रा द्वारा अपनी टीम एवं सायबर सेल राजनांदगंाव प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा व अन्य स्टॉप के साथ ग्राम लेडीजोब आरोपी के घर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी मुकेश जंघेल एवं महेन्द्र वर्मा  मोहारा थाना डोंगरगढ़ को पकडक़र आरोपी मुकेश जंघेल के घर से एवं टाटा सफारी वाहन से कुल 39 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब  मध्यप्रदेश में निर्मित छत्तीसगढ़ सरकार को बिना टैक्स चुकाए  शराब एवं 90 लीटर महुआ लहान कीमती 2 लाख 8 हजार 260 रुपए एवं टाटा सफारी वाहन कीमती 8 लाख रुपए को जब्त किया।

आरोपियों के विरूद्ध  धारा- 34(2) 36 आबकारी एक्ट कायम कर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के एक अन्य आरोपी राजू साहू बुधवारी पारा डोंगरगढ़  घटनास्थल से फरार है।  जिसकी तलाश जारी है। उक्त शराब तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news