राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ -महाराष्ट्र के दो जिलों ने स्वीप के लिए की ऐतिहासिक पहल
17-Apr-2024 3:06 PM
छत्तीसगढ़ -महाराष्ट्र के दो जिलों ने स्वीप  के लिए की ऐतिहासिक पहल

रैली के रूप में निकले और बागनदी पुल पर एकत्रित हुए, छत्तीसगढ़ी के साथ मराठी में भी मतदाता शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अप्रैल। 
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले ने एक अनूठी पहल करते अंतर्राज्यीय स्वीप कार्यक्रम की योजना बनाने के उपलक्ष्य में हाथ मिलाये और पहली बार ऐसा वक्त रहा जब दो राज्यों के जिलों ने एक ऐतिहासिक पहल करते मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को नए आयाम प्रदान किए हैं।

 इस कार्यक्रम का लक्ष्य प्रवासी मजदूरों को मतदान करने जागरूक करने का था। अंतरराज्यीय स्तर पर दो जिलों ने आपसी समझ एवं समन्वय से पलायन करने वाले श्रमिकों को मतदान हेतु प्रेरित करने एक इबारत लिखी है। इसके साथ ही नए मतदाताओं या ऐसे मतदाता जो किसी कारण से मतदान करने में वंचित हो गए हो, उन्हें लक्षित करते मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें एमएमएस करने के साथ ही मतदान करने फोन के माध्यम से सूचना दी जाएगी। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल सुरूचि सिंह के निर्देशन में जिले में स्वीप अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर सघन अभियान चलाए जा रहे हंै। 

यह कार्यक्रम डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत बागनदी पुल पर आयोजित किया गया और दोनों जिले के मतदाता अपने-अपने जिले से रैली के रूप में निकले और बागनदी पुल पर एकत्रित हुए। उन्होंने एक-दूसरे को गुलाब के फूल भेंंट कर स्वागत किया। साथ ही रैली के रूप में मंच तक पहुंचे। 

मंच पर उपस्थित अधिकारियों ने मतदाताओं को हिंदी, छत्तीसगढ़ी एवं मराठी में संबोधित किया। इसके बाद प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ी के साथ-साथ मराठी में भी मतदाता शपथ दिलाई गई। आम तौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में कम मतदान होता है और मतदाताओं, विशेषकर प्रवासी मतदाताओं का मनोबल बढ़ाने इस तरह के कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं, इसलिए राज्य में पहली बार दोनों जिलों ने अंतरराज्यीय स्वीप कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया। 

इस अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, रश्मि सिंह, दिव्या ठाकुर, नारायण बंजारा, राजनांदगांव एवं गोंदिया जिले की स्वीप टीम सहित अन्य अधिकारी  उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news