राजनांदगांव

गाजे-बाजे के साथ निकाली सांई पालकी
17-Apr-2024 3:12 PM
गाजे-बाजे के साथ  निकाली सांई पालकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अप्रैल।
सांई दर्शन नगर स्थित श्री सांई बाबा मंदिर का 10वां स्थापना दिवस बीते रविवार को धूमधाम से माया गया। सुबह 5.30 बजे सांई बाबा की काकड़ी आरती, सुबह 7 से 9 बजे तक सांई बाबा का अभिषेक पूजा पं. शशांक झा ने संपन्न कराया। दोपहर 12.30 बजे सांई बाबा की मध्यान्ह आरती और सांई प्रसादी का आयोजन अपरान्ह 4 बजे तक चला। 

संध्या 5.30 बजे सांई बाबा की भव्य पालकी  गाजे-बाजे के साथ मंदिर स्थित बाबा की द्वारिकामाई से निकाली गई।  मोहल्लेवासियों ने सांई के स्वागत के लिए घरों के सामने रंगोली भी बनाया। पालकी आने पर बाबा की आरती कर पूजा-अर्चना की गई। साथ ही पालकी के साथ चल रहे लोगों को शरबत का वितरण किया गया। 

बाबा की पालकी सांई दर्शन नगर, लक्ष्मी नगर, जीवन कालोनी होते  हुए वापस संध्या 8 बजे सांई मंदिर पहुंची। संध्या 8 बजे सांई बाबा की धूप आरती तथा विशाल सांई भंडारे का आयोजन हुआ।  जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। 8.30 बजे से हरि सत्संग भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। 

आयोजन में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने भी बाबा का दर्शन करने मंदिर पहुंचे। सांई बाबा मंदिर समिति के उमा राजे राजपूत, हिम्मत सिंह राजपूत, चिंटू बग्गा, ऋषि सिन्हा, जितेन्द्र कलचुरी, नरेन्द्र तायवाड़े, जयराम रूपचंदानी, जयंती साहू, नमिताभ जैन, राकेश साहू, बबली विश्वकर्मा, महेंद्र जैन, कांति मौर्या, मुकेश दुरुगकर, नवीन जैन, कौशल कुर्रे, पुजारी यतीश शर्मा आदि ने भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news