राजनांदगांव

सफाई में लापरवाही, ठेकेदार के चलित राशि से कटौती
17-Apr-2024 3:22 PM
सफाई में लापरवाही, ठेकेदार के चलित राशि से कटौती

राजनांदगांव, 17 अप्रैल। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता वार्डों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेते लोगों से फीटबैक लेकर सफाई में गुणात्मक सुधार लाने समझाईश दे रहे हैं। समझाईश उपरांत भी कुछ ठेका वार्डों में सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं पाया गया, जिस पर उन्होंने संबंधितों को नोटिस जारी कर राशि कटौती के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी दीपक अग्रवाल को दिए थे।  निर्देश के अनुक्रम में संबंधितों को नोटिस जारी कर देयक से राशि कौटोती की कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिनों पूर्व वार्ड नं. 1, 22 व 40 के सफाई ठेकेदार को नोटिस जारी कर राशि कटौती की गयी और आज वार्ड नं. 15 में सफाई में लापरवाही पर संबंधित ठेकेदार का चलित देयकर से राशि रुपए 5 हजार कटौती की गई।

आयुक्त श्री गुप्ता द्वारा वार्ड नं. 15 के सफाई ठेकेदार को अनुबंध शर्तों  के अनुरूप कार्य न करने तथा संबंधित वार्ड की सफाई में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी कर चलित देयक से राशि 5 हजार रुपए  कटौती की गई। पूर्व में आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा वार्ड नं. 15 के सफाई ठेेकेदार अध्यक्ष तुलसीपुर परिणिती महिला स्व सहायता समूह राजनांदगांव को नोटिस जारी किया गया था, नोटिस उपरांत भी सफाई में सुधार नहीं होने पर आयुक्त श्री गुप्ता द्वारा देयक से 5 हजार रुपए राशि कटौती की गई।

कटौती नोटिस में लिखा गया कि आपके वार्ड में निरीक्षण के दौरान वार्ड में निर्धारित कर्मचारियों की संख्या के अनुसार 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए,  उपस्थिति पंजी फोटोयुक्त नहीं पाया गया, निर्देशानुसार अनुपस्थित कर्मचारियों की अनुपस्थिति को लाल पेन से दर्शित नहीं किया गया तथा कई स्थानोंं पर साफ -सफाई का अभाव एवं नालिया जाम पाई गई। इस संबंध में पूर्व में भी सफाई व्यवस्था में सुधार लाने नोटिस जारी किया गया था, नोटिस उपरांत कर्मचारियों का इस प्रकार अनुपस्थित रहना व सफाई कार्य न करवाया जाना, कार्य में लापरवाही का द्योतक  है। उपरोक्त लापरवाही के लिए चलित देयक से 5 हजार रुपए राशि कटौती की जा रही है। पुन: इस प्रकार की लापरवाही की पुनरावृत्ति होने पर ठेका समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news