बेमेतरा

लापरवाही : एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल
23-Apr-2024 2:53 PM
लापरवाही : एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 अप्रैल।
जिला अस्पताल के रेडियोग्राफर की लापरवाही की वजह से दो लोगों को गंभीर चोट पहुंची है, जिसमें से एक को उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर भेजा गया है। वहीं एक अन्य का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। 

दरअसल बीती रात मरीज लेकर जिला अस्पताल के एमसीएच यूनिट में पहुंचे 108 वाहन को रेडियोग्राफर ने स्टार्ट कर रिवर्स गेयर में लापरवाही पूर्वक चलाया, जिससे वाहन के पीछे खड़े 108 सहायक व एक अन्य को चोट पहुंची।

वहीं जिला अस्पताल का एक एम्बुलेंस व चार दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जिसमें से कठिया निवासी मनहरण साहू व ईएमटी संतोष घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार बीती रात 2 बजे के करीब 108 वाहन चालक वाहन को खड़ा करने के बाद कहीं चला गया था। तभी जिला अस्पताल मे कार्यरत रेडियोग्राफर जावेद मासुरी ने लापरवाही पूर्वक 108 वाहन में चढक़र वाहन को चालू कर रिवर्स गेयल लगा दिया, जिससे वाहन पीछे की ओर खिसकने लगा। पीछे मौजूद मनहरण साहू पिता रोहित उम्र 19 साल व 108 वाहन ईएमटी संतोष चक्रधारी घायल हो गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई। इस दौरान 108 वाहन के ठोकर से स्ट्रेचर, एक एंबुलेंस व चार मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हुए हैं। मनहरण साहू को गंभीर चोट पहुंची है, जिसका प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में करने के बाद हालत को देखते हए रायपुर के मेकाहारा रेफर किया गया। वहीं ईएमटी संतोष को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

108 वाहन में थी दुर्घटना में घायल गर्भवती  
बताया गया कि जिस 108 वाहन में दुर्घटना हुई है, उसमें एक घायल गर्भवती को एमसीएच अस्पताल लाया गया था। जांच के बाद महिला को उपचार के लिए रायपुर रेफर करने के लिए 108 वाहन में शिफ्ट किया गया था कि वाहन कर्मचारी की लापरवाही की वजह से हादसे का शिकार हो गया, जिसके बाद महिला को दीगर वाहन से रेफर किया गया।

तरह-तरह की चर्चा भी जांच का विषय
घटना को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कर्मचारी शराब के नशे में रहा होगा, जिसके चलते इस तरह की हरकत उसने की। सोमवार की सुबह जिला अस्पताल के कर्मचारियों की एल्कोहल जांच भी की गई। 108 वाहन के जिला प्रभारी तौसिख ने बताया कि उच्च कार्यालय से मामले पर कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन लिया जा रहा है।

कैमरे में कैद है पूरा घटनाक्रम, जांच 
रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि में हुए घटनाक्रम को लेकर जुटाई गई जानकारी के अनुसार 108 वाहन में घायल मरीज को उपचार के लिए रायपुर रेफर किया जा रहा था, जिसके बाद 108 वाहन एमसीएच के पोर्च में खड़ा किया गया था। इसी दौरान घटना हुई। मौके पर चार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें पूरा घटनाक्रम कैद होने की बात कही जा रही है। जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा पूरे मामले के लिए जिम्मेदारों को नोंटिस जारी किया गया है। नोटिस प्राप्त करने वालों की ओर जवाब देने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ. चुरेन्द्र जिला अस्पताल पहुचे। सोमवार की सुबह अधिकारी ने घटना से जुड़ी जानकारी जुटाई है।

सीएस ने एफआईआर के लिए प्रभारी को लिखा पत्र 
सिविल सर्जन डॉ. संतराम चुरेन्द्र ने बताया कि घटना को लेकर सिटी कोतवाली प्रभारी को पत्र लिखा गया है, जिसमें जिम्मेदार पर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है। मामले की विभागीय जांच भी की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news