बेमेतरा

हनुमान जयंती: सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ, जगह-जगह भंडारा
24-Apr-2024 2:49 PM
हनुमान जयंती:  सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ, जगह-जगह भंडारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 अप्रैल। मंगलवार को शहर में हनुमान जयंती मनाई गई। सुबह से ही हनुमान मंदिर में दर्शन करने भक्तों की भीड़ लगी रही। जहां उन्होंने परिवार की सुख समृद्धि के कामना की, इसके चलते दिनभर भक्ति में माहौल बना रहा। रायपुर रोड पुराना बस स्टैंड स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में रामायण पाठ, हनुमान चालीसा, अभिषेक व हवन किया गया।

समिति अध्यक्ष उत्तम माहेश्वरी व अन्य सदस्य जुटे रहे। इस तरह भद्र भद्रकाली मंदिर स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पुजारी कमलेश तिवारी ने मंत्रो उपचार कर हवन पूजन कराया। सभी हनुमान मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया। समितियां ने भजन कीर्तनकार रामायण पाठ किया गया। नया बस स्टैंड के पास स्टाल लगाकर यात्रियों और राहगीरों को हलवा पूड़ी व शरबत बांटी गई। कचहरी चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में रामायण पाठ के बाद हलवा पूड़ी वितरण किया गया जिसमें रामेश्वर साहू, तारकेश्वर शर्मा व हेमंत राजपूत ने सेवा दी। ब्राह्मण पारा हनुमान मंदिर में पंडित नकुल तिवारी ने हवन पूजन कराया इस दौरान शरद तिवारी, राजेश्वर दुबे, प्रितेश दीवान व अन्य मौजूद रहे। राम मंदिर परिसर में श्री राम सेवा समिति ने भंडारा का आयोजन किया जहां हजारों भक्तों ने प्रसादी पाई।

कलेक्टरेट परिसर में मनाया

संयुक्त जिला कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह मंदिर में हवन पूजन पाठ के साथ ही भक्तजनों को मंदिर में भंडारा, प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर रणवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू भी मंदिर में आकर पूजा-अर्चना की एवं जिले वासियों की सुख समृद्धि तथा खुशहाल जीवन की कामना की।

भंडारे का जगह-जगह आयोजन

मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड के पाठ व हनुमान भजनों की धुन में श्रद्धालुओं ने जनमोत्स्व की खुशियां मनाई। वहीं जगह-जगह भंडारे का आयोजन कर भोग-प्रसाद वितरण किया गया।

हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के दुर्ग रोड स्थित पीपल हनुमान मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना कर लोगों को प्रसाद वितरण किया। मंदिरों में दर्शन के लिए दिनभर श्रद्धलुओं की भीड़ जुटी रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news