बेमेतरा

मतदान केंद्रों में जाकर मूलभूत सुविधाओं की करें जांच
24-Apr-2024 1:55 PM
मतदान केंद्रों में जाकर मूलभूत सुविधाओं की करें जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 अप्रैल। बैठक में सीईओ जिला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुड्डू लाल जगत, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, तीनों विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों में जाकर मूलभूत सुविधाओं को एक बार और चेक करें। कोई कमी हो तो उसे पूरा कर लें। उन्होंने निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) फार्म वितरण की भी जानकारी ली । डाक मतपत्र नोडल दिव्या पोटाई ने निर्वाचन कर्तव्य (ड्यूटी ) पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों एवं अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं के डाक मतपत्र से मतदान करने और बनाये गये सुविधा के केंद्र से अवगत कराया। श्रीमती पोटाई ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच सुविधा केंद्र बनाये गये है। इन सुविधा केंद्रों के लिए प्रभारी अधिकारी भी बनाये गये है।

कलेक्टर एवं जि़ला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में मधुमक्खी के छत्ते है, उन्हें हटा दिया गया है तो प्रमाण पत्र निर्वाचन शाखा को उपलब्ध करा दें।

इसमें किसी प्रकार की उदासीनता या लापरवाही ना करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में समय पर स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी रहे और पर्याप्त मात्रा में जरूरी दवाईयां और चिकित्सकीय उपकरण हो यह सुनिश्चित कर लें। इसके अलावा राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित स्वास्थ्य केंद्रों को जरूर देख ले। वहां चिकित्सा अधिकारी और स्टाफ हमेशा उपलब्ध रहे। ताकि जरूरतमंद को तुरंत प्राथमिक उपचार मिले। गर्मी को देखते हुए भी पूरे इंतजाम करें। उन्होंने जिले के सभी नगर पालिका अधिकारियों को भी गर्मी में सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल (प्याऊ) की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news