बेमेतरा

वाहन की ठोकर से वृद्ध की मौत
28-Apr-2024 3:14 PM
वाहन की ठोकर से वृद्ध की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 अप्रैल। दवाई लेने के लिए बेमेतरा आ रहे मोपेड सवार वृद्ध को भारी माल वाहक के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चालते हुए चपेट में ले लिया जिससे घायल वृद्ध का जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गया। विश्वनाथ साहू ग्राम मजगांव निवासी की मौत होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को ढोलिया में बायपास पर मोपेड से बेमेतरा की ओर आ रहे बुजुर्ग विश्वनाथ साहू को भारी मालवाहक चालक ने रोड क्रास करते समय लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए चपेट में ले लिया जिससे विश्वनाथ के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोट पहुंची। जिसे उपचार के लिए 108 वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया था।

वृद्ध का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया जिसके बाद हालात को देखते हुए जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रायपुर रेफर किया जा रहा था कि उसकी मौत हो गई । शव का पंचनामा करने के बाद पीएम के लिए भेजा गया। जहां पर पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गयौ। पुलिस ने मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच पर लिया है। बताया गया कि वृद्ध अपने गांव में किराना व अन्य सामान बेचने के लिए दुकान चलाया करता था जिसकी खरीददारी के लिए बेमेतरा आते समय हादसे का शिकार हो गया । पुलिस ने ठोकर मारने वाले वाहन को जब्त कर थाना में खड़ा कर दिया है।

चालक को झपकी आई, गिरकर ट्रेक्टर के पहिये में दब गया, मौत

ग्राम मुरता में ट्रेक्टर चालक को ट्रेक्टर चलाते समय झपकी आने के बाद स्टेरिंग से गिरकर चक्के के नीचे आने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल होने के बाद युवक को उपचार के लिए नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक निखिल अनंत के शव को मरचयुरी में रखा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ मुरता रोड में तालाब के पास सुबह 5 बजे के करीब ट्रेक्टर चालक निखिल अनंत 30 साल ग्राम साल्हेधोरी वाहन चलाते समय झपकी आने के बाद सीट से नीचे गिर कर ट्रेक्टर के पहिये के नीचे आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक ने घायल हालत में ही लोगों से मदद मांगी जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने 108 वाहन की मदद से युवक को सरकारी अस्तपाल नवागढ़ में भर्ती कराया। युवक का उपचार के दौरान अस्पताल में ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्यावाही करने के बाद शव को पीएम के लिए रवाना किया। पीएम करने के बाद शव परिवार वालों को सौप दिया गया है। बताया गया कि चालक के नीचे गिरने के बाद वाहन अनियंत्रित होकर चल रहा था जिससे युवक पहिये के नीचे आ गया था। युवक की मौत होने पर सूचनाकर्ता नोहर अनंत की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना पर लिया गया है। मृतक जेसीबी वाहन चलाने का काम करता था।

‘छत्तीसगढ़’ ने अलर्ट किया था

‘छत्तीसगढ़’ द्वारा बायपास में सुरक्षा के उपायों को लेकर बरते जा रहे लपरवाहियो को लेकर 16 अप्रैल को खबर प्रकाशन किया था जिसमें ग्राम ढोलिया से होकर गुजरने वाले बायपास पर चारों तरफ से वाहनों के आवाजाही को रोकने व सतर्कता के लिए बोर्ड व ब्रेकर नहीं होने को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था इसके बाद भी जिमेदारों ने सुध नहीं ली और एक बुजुर्ग की दुर्घटना में मौत हो गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news