बेमेतरा

95 वर्षीय बुजुर्ग ने घर में वोट डालने के बाद कहा, 1952 में पहली बार वोट डालने की याद आ गई
28-Apr-2024 1:14 PM
95 वर्षीय बुजुर्ग ने घर में वोट डालने के बाद कहा, 1952 में पहली बार वोट डालने की याद आ गई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 28 अप्रैल।  लोकसभा निर्वाचन संसदीय क्षेत्र-7 दुर्ग के अन्तर्गत आने वाले जिले की विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के 85 उम्र से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं जिन्होंने घर से मतदान करने के आवेदन देकर घर से ही मतदान करने का मन बनाया है, उनका शनिवार को मतदान कराया गया। जिला कार्यालय से शनिवार को होम मतदान कराने के लिए मतदान दल राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के समक्ष मतदान पूर्ण कराया। जिले में 16 मतदाताओं ने आवेदन प्रस्तुत किया था। जिसमे से 14 मतदाताओं ने मतदान किया है वहीं 2 मतदाता अनुपस्थित थे जिनके द्वारा आगामी 3 मई को मतदान किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग द्वारा उम्रदराज व दिव्यांगजनों को घर पर ही मतदान करने का अवसर दिया गया है। 85 उम्र से अधिक 14 बुजुर्ग मतदाताओं से और 2 दिव्यांग मतदाताओं के आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें साजा, बेमेतरा व नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 16 मतदाताओं ने मतदान करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। जिसमें साजा विधानसभा के 6 मतदाताओं में से 5 ने मतदान किया है वही 1 मतदाता हास्पिटल में भर्ती होने की वजह से मतदान नहीं कर पाया । बेमेतरा विधानसभा के 4 मतदाताओं ने आवेदन किया है जिसमें से 3 ने मतदान किया है वही एक मतदाता बाहर थे। उनके द्वारा 3 मई को मतदान किया जाएगा। नवागढ़ विधानसभा के सभी 6 मतदाताओं ने मतदान किया है।

1952 से मतदान करते आ रहे हैं शिक्षाविद जीवनधर दीवान

विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा के 95 वर्ष के बुजुर्ग मतदाता जीवनधर दीवान, 90 वर्ष के लेखराम अग्रवाल और 88 वर्ष के बुजुर्ग मतदाता रामवतार शर्मा ने अपने घर से डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया। उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किया है। शहर के दुर्ग रोड में गंजपारा निवासी शिक्षाविद जीवनधर दीवान ने कहा कि पहली बार 1952 के चुनाव में वोट डाला था। तब की स्मरण ताजा हो गया है। परिजनों ने बताया कि उम्र होने की वजह से दीवान मतदान केन्द्र नहीं जा पाते पर इस बार घर में ही मत डालने का अवसर मिला है जिसमें उन्होंने सहर्ष जिम्मेदारी निभाई है। गांधी चैक निवासी लेखराम अग्रवाल ने बताया कि पिछले विधानसभा में वोट देने से चूक गये थे। पर इस बार उन्हें अपने मतदान करने से अच्छा लगा है। ब्राहम्ण पारा निवासी रामवतार शर्मा ने भी घर से मतदान किया है। बुजुर्ग मतदाता शर्मा ने घर से मतदान करने पर आनंद मिलने की बात कही।

जिले में बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 

जिले के तीनों विधानसभा में 70 साल से लेकर 85 प्लस आयु वाले 21 हजार से अधिक मतदाता है। जिसमें 70 से 79 साल आयु वर्ग के 7709 महिला मतदाता एवं 9593 पुरूष मतदाता समेत कुल 17302 मतदाता है। इसी तरह 85 प्लस आयु वर्ग के 1712 महिला एवं 2790 पुरूष मतदाता समेत 4502 मतदाता है। बुुजुर्ग मतदाताओं के अलावा 1593 दिव्यांग मतदाता हैं। जिसमे 1717 पुरूष व 2202 महिला मतदाता है। बहरहाल शनिवार को जिले में घर से मतदान करने के बाद बुजुर्ग मतदाता हर्षित नजर आए।

अनिवार्य सेवा के दायरे में 10 आवेदन

प्रभारी पोटाई ने बताया कि अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं में स्वास्थ्य विभाग से 7 और प्रिंट मीडिया के 3 मतदाताओं से डाक मतपत्र से मतदान करने आवेदन मिला है। सभी मतदाता संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक 5 (पीवीसी) में आने वाले 1, 2 और 3 मई को मतदान करेंगे। समय प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकते हैं।

निर्वाचन दल ने कराया मतदान 

निर्वाचन दल ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार पूरी प्रक्रिया कर बुजुर्ग मतदाताओं से मतदान कराया। दिव्या पोटाई ने बताया कि होम वोटिंग के लिए 16 आवेदन प्राप्त हुए है। होम वोटिंग के लिए 27 अप्रैल को संबंधित मतदाताओं के घर मतदान दल पहुंचा था। ’उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में सभी मतदाताओं की सहभागिता हो इसके लिए दिव्यांगजनों एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ जनों को डाक मतपत्र की व्यवस्था की गई है। 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व दिव्यांगजनों को उनकी सहमति अनुसार मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और स्वतंत्र निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्व एवं जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news