बेमेतरा

आकर्षक झांकी के साथ हनुमान भक्तों ने निकाली शोभायात्रा
26-Apr-2024 3:40 PM
आकर्षक झांकी के साथ हनुमान भक्तों ने निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 26 अप्रैल। श्रीराम सेना परिवार समिति के तत्वाधान में हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान भगवान की भव्य शोभायात्रा बुधवार को निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ शाम 7 बजे मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण से हुआ। संस्था के शहर को भगवा ध्वज और तोरण से सजाया गया। शोभा यात्रा की भव्यता के लिए राम दरबार रथ, जस झांकी, धुमाल, डीजे सिस्टम समेत अन्य कार्यक्रमों को शामिल किया गया है।

इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष विजय सिन्हा, नीतू कोठारी, अमरिका निर्मलकर, आदित्य राजपूत, दिनेश सिन्हा, हर्ष तिवारी, नरेश साहू, दुर्गेश देवांगन, ईश्वर पाटकर, हरि साहू, राजू साहू, विकास तंबोली, घनश्याम ताम्रकार, मनीष छाबड़ा, सोनू राजपूत, राजकुमार चौहान, समेत हजारों रामभक्त शामिल हुए।

इन मार्गों से होकर गुजरी शोभायात्रा

हनुमान भगवान की पूजा-अर्चना कर शहर के मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा का शुभारंभ होगा, जो नयापारा, गस्ती चौक, पुराना बस स्टैंड, परशुराम चौक होते हुए राम मंदिर प्रांगण में समापन होगा। शोभायात्रा के मार्ग में स्वागत द्वार बनाए गए हैं। शोभायात्रा के मार्ग पर साफ -सफाई और पानी का छिडक़ाव नगर पालिका प्रशासन की ओर से किया गया। सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पूरी शोभायात्रा के दौरान पुलिस के जवान तैनात रहे।

भक्तों ने हनुमान भगवान की आरती उतारकर लिया आशीर्वाद

शोभायात्रा निकालने के पूर्व मां भद्रकाली मंदिर प्रांगण में गुरुवार को प्रभु राम की सुंदर प्रतिमा की स्थापना कर विशेष आरती किया गया। फूलों से सजे रथ में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा को विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई। भगवान हनुमान की झांकी शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। बड़ी संया में लोग भगवान हनुमान की मूर्ति के साथ सेल्फी लेते दिखे। शोभायात्रा के दौरान यात्रा के मार्ग पर जगह-जगह भक्तों ने हनुमान भगवान की आरती उतारकर आशीर्वाद लिया।

हनुमान भक्तों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

शोभायात्रा का नगर भ्रमण के दौरान हनुमान भक्तों के द्वारा शहर के चौक चौराहों में शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। जिसमें शहर के नयापारा, गस्ती चौक, परशुराम चौक, सिंधी समाज, राम मंदिर में शोभायात्रा का स्वागत किया। यात्रा में शामिल लोगों के लिए फल, शीतल पेय, पानी पाउच, शर्बत आदि की व्यवस्था की गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news