मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्वपना को डॉक्टरेट की उपाधि
15-Apr-2024 2:38 PM
स्वपना को डॉक्टरेट की उपाधि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 अप्रैल।
मनेन्द्रगढ़ नगर की पुत्री स्वपना सराफ को मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था रहली तहसील जिला सागर के संदर्भ में शोध करने पर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त हुई है। स्वपना को कड़ी मेहनत व अथक परिश्रम के बाद यह उपलब्धि मिली है।

स्वपना सराफ ने कोरोनाकाल में कोरोना से पीडि़त होने के बाद भी अपना प्रयास जारी रखा और उनके शोध पर रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय जबलपुर से यह उपाधि प्राप्त हुई। उनकी इस उपलब्धि पर रानी दुर्गावती विश्व विद्यालय की प्रोफेसर डॉ. रश्मि टंडन का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। 

स्वपना ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने सास-ससुर, व परिवार को देते हुए बताया कि उनके परिवार ने कठिन परिस्थितियों में भी उनका सदैव उत्साह बढ़ाया और मैं आज सफल हुई। स्वपना सराफ ने विवेकानंद महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ से ही मास्टर डिग्री प्राप्त की है। 

स्वपना मनेन्द्रगढ़ के स्व. ओंकार बरसैया की पुत्री व नेत्रहीन विद्यालय में कार्यरत राकेश गुप्ता की छोटी बहन हैं। वे वतर्मान में डॉ. हरि सिंह गौर विश्व विद्यालय सागर के अंतर्गत रहली महाविद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। स्वपना की उपलब्धि पर परिजनों व शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news