मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्कूल में सोल्लास मनी बैसाखी
14-Apr-2024 10:35 PM
स्कूल में सोल्लास मनी बैसाखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 14 अप्रैल। दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ में बैसाखी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

विद्यालय की प्रार्थना सभा प्रभारी रंजना सिन्हा ने कहा कि सीखना पुस्तकों और निर्देशों तक सीमित नहीं है। हमारा लक्ष्य अपने बच्चों में हर संस्कृति और समुदाय के मूल्यों और लोकाचार को निहित करना है।

इस अवसर पर कक्षा 8वीं के छात्र- छात्राओं द्वारा विशेष सभा का आयोजन किया गया। छात्रा आईशिनी सिंह ने बैसाखी पर्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह ने इसी दिन खालसा पंथ की नींव रखी थी। आठवीं की छात्राओं ने बेहतरीन और रंगारंग कार्यक्रम के साथ पंजाबी संगीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी।

छात्र-छात्राओं में उल्लास और भी दोगुना हो गया जब एसओएफ ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित  ओलंपियाड परीक्षा के प्रमाण पत्र और पदक वितरण की घोषणा हुई। परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए छात्र -छात्राओं को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विद्यार्थियों के सहयोग के लिए कंप्यूटर के शिक्षक सत्येंद्र को ओलंपियाड फाउंडेशन की तरफ से प्रोत्साहन पत्र प्राप्त हुआ। छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र देते हुए प्रचार्य डॉ. बसंत कुमार तिवारी के साथ सभी शिक्षक गौरवान्वित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news