मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

निजी विद्यालय संचालकों की बैठक में कई विषयों पर चर्चा
17-Apr-2024 2:51 PM
निजी विद्यालय संचालकों की बैठक में कई विषयों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 17 अप्रैल।
विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल मनेंद्रगढ़ के प्रांगण में एमसीबी जिले के निजी विद्यालय संचालकों की बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निजी विद्यालयों की कार्यकारिणी जो कि कोरिया जिला अंतर्गत कार्य कर रही थी, नए जिले एमसीबी के तहत नई कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक में प्रमुख रूप से विद्यार्थियों की अंतर्विद्यालयीन प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाने पर सभी सदस्यों की सहमति बनी। निजी विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई, जिसमें मुख्य समस्या आरटीई की राशि समय पर प्राप्त करने, मान्यता संबंधी कार्य, विद्यालयों की समय-सारिणी जैसे प्रमुख बिंदुओं पर भी चर्चा हुई एवं उचित व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों से मिलकर विभिन्न समस्याओं के निराकरण की बात कही गई। उपस्थित सभी संस्था प्रमुखों ने संगठन की मजबूती एवं सफल संचालन के साथ विद्यार्थियों व अभिभावकों के हित में अपने-अपने विचार रखे।

इस बैठक में जिला एमसीबी के संपूर्ण क्षेत्र के निजी विद्यालयों के संचालक सम्मिलित हुए, जिनमें प्रमुख रूप से मनेंद्रगढ़ से गुरूकुल विद्या मंदिर के अभिषेक सिन्हा, ब्लॉसम एकेडेमी से जसपाल कालरा, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल से राजकुमार पांडेय, सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल से सिस्टर मधु, अलास्का स्कूल से फिरोज, सरस्वती विकास विद्यालय से पूनमचंद अग्रवाल, विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल से इंद्रा सेंगर, एकेडेमिक हाइट्स से संजीव ताम्रकार, ब्रेनी पब्लिक स्कूल से अकबर रिजवी, डीडब्ल्यूपीएस से रमेश सिंह, आलेख पब्लिक स्कूल सिरौली से आयुष अग्रहरि, सिंधी सोसायटी झगराखंड से ओमप्रकाश विश्वकर्मा, वंदना हाई स्कूल लेदरी से विष्णु दास, संत जोसेफ लेदरी से ब्रदर जोसेफ, ज्ञानोदय लेदरी से कुमारी कृतिका, न्यू लाईफ हायर सेकेंडरी स्कूल जनकपुर से डेनियल पटेल, वंदना शिक्षा निकेतन जनकपुर से नीरजा सिंह, मां शारदा शिशु निकेतन देवगढ़ से सूरज प्रताप, फ्यूचर ऑफ  चिल्ड्रन जनकपुर से अनिरूद्ध चौधरी  एवं लिटिल फ्लावर एकेडेमी चिरमिरी से अनिंदो लहरी सम्मलित हुए। 
बैठक के अंत में विजय एजुकेशन सोसायटी के सचिव संजय सेंगर ने सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news