मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

रक्तदान महादान आओ मिलकर करें मतदान
14-Apr-2024 10:34 PM
रक्तदान महादान आओ मिलकर करें मतदान

सीएचसी में मतदान जागरूकता रक्तदान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 14 अप्रैल। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत शत-प्रतिशत मतदान के मद्देनजर शुक्रवार को मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला स्वास्थ्य समिति एमसीबी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में किया गया।

शिविर में डीपीएम डॉ. पुष्पमेंद्र सोनी, भास्कर निराला, संजीत सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक द्विवेदी, सौरभ सिंह, डॉ. अतिक सोनी रक्तदान के लिए आगे आए।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के कार्यक्रम को जोड़ते हुए सीएचसी मनेंद्रगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान को श्रेष्ठ दान की श्रेणी में रखा गया है, क्योंकि इससे किसी व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है। रक्तदान शिविर में डीपीएम डॉ. पुष्पेंद्र सोनी, ब्लड स्टोरेज यूनिट इंचार्ज सौमेंद्र मंडल, निकेश गुप्ता, डॉ. अतिक सोनी, भास्कर निराला, संजीत सिंह, अंजलि यादव आदि स्वास्थ्य अमले ने सहयोग प्रदान किया।

इस दौरान उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों ने निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अन्य लोगों को भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने की शपथ ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news