मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पर्यटन को उद्योग के तौर पर स्थापित कर क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर लाएंगे - सरोज
13-Apr-2024 9:01 PM
पर्यटन को उद्योग के तौर पर स्थापित कर क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर लाएंगे - सरोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 13 अप्रैल। भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने कहा कि पर्यटन को उद्योग के तौर पर स्थापित कर प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का काम करेंगे। कोरबा लोकसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। गांवों में समस्याओं का अंबार है। लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत को 25 लाख रूपए दिए जाएंगे, जिससे गांवों में विकास को गति मिलेगी।

कोरबा लोकसभा क्षेत्र की बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में प्रेस को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य व संसाधनों से अटा पड़ा है। यहां पर पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। हम पर्यटन को उद्योग के तौर पर स्थापित करेंगे, ताकि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनें।

उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी ज्यादा काम करने की आवश्यकता बताई और कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अच्छे शिक्षण संस्थाएं व कॉलेज क्षेत्र में खुलें। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में स्टैंर्ड का लॉ कॉलेज खोलने का आश्वासन दिया। क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने अपने राजनैतिक प्रभाव का उपयोग किए जाने की भी बात कही। साथ ही कहा कि वे बगैर आधार और तथ्य के कोई बात नहीं करतीं।

वर्तमान सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत पर निशाना साधते हुए उन्हें निष्क्रिय नेता कहा। सुश्री पांडेय ने कहा कि आप देख रहे हैं पिछले बार 5 सालों में वर्तमान सांसद ने कभी क्षेत्र का दौरा नहीं किया न ही 5 सालों में किसी जरूरतमंद लोगों की सेवा की। केवल और केवल भ्रष्टाचार हुआ है। इतिहास में पहली बार आप देखेंगे कि दो-दो कलेक्टर डीएमएफ मद की राशि में घोटाला करने के आरोप पर जेल में है, सांसद महंत की आंखों के सामने यह घोटाला हो रहा था और वे आंख बंद करके चुपचाप बैठी थीं। ज्योत्सना महंत जनता के बीच आकर बताएं कि भ्रष्टाचार हुआ है कि नहीं हुआ है।

उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के हर जिले में संसदीय कार्यालय खोलने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से वे सीधे संपर्क में रहेंगी। कार्यालय रहेगा तो स्वयं हर माह कार्यालय में एक दिन लाइव जुडक़र लोगों की मांग और उनकी समस्याएं सुनेंगी।

अंत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम देखना चाहती है, यही वजह है कि हम छत्तीसगढ़ की सभी 11 की 11 सीटें जीतने जा रहे हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले एवं बीजेपी नेता वीरेंद्र सिंह राणा भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news