मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मतदाता जागरूकता : योग साधकों ने ली मतदान करने की शपथ
15-Apr-2024 8:04 PM
मतदाता जागरूकता : योग साधकों ने ली मतदान करने की शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 अप्रैल।
लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन गांव, नगर, कस्बों व मजरा टोला में किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शहर के प्रचलित योगा जो की सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल  प्रांगण में नियमित रूप से प्रात:काल स्वस्थ जीवन हेतु किया जाता है। समूह के सदस्यों द्वारा योग समाप्ति पश्चात स्वस्थ समाज एवं समृद्ध देश हेतु मतदान करने एवं ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने हेतु शपथ ली गई। इस अवसर पर विशेष रूप से जिला ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के जिला समन्वयक राजेश कुमार जैन उपस्थित रहे।

योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय ने कहा कि मनुष्य जीवन और स्वस्थ जीवन जिस प्रकार समृद्धि का निर्माण करते हैं ठीक उसी प्रकार एक-एक मतदाता बिना प्रलोभन, भय एवं धर्म, वंश, जाति, भाषा से प्रभावित हुए बिना जब स्वच्छ मतदान करता है, तब समृद्ध और विकसित राष्ट्र की परिकल्पना साकार रूप लेती है। पत्रकार अरूण श्रीवास्तव ने उपस्थित जन समुदाय से शत-प्रतिशत मतदान की अनिवार्यता  बताते हुए अपने आसपास की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने की अपील की। 

कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय, जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्यक राजेश जैन, जिला प्रभारी बलबीर कौर, पिंकी सलूजा, कविता मंगतानी, राजेश मंगतानी, कैलाश दुबे, नीलम दुबे, विष्णु प्रसाद कोरी, अनिता दास, रामसेवक विश्वकर्मा, राकेश कुमार अग्रवाल, विश्वनाथ गुप्ता, पिंकी रैना एवं जसवीर सिंह रैना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय ने उपस्थित समस्त जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news