मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मां का श्रृंगार, भक्तों ने निकाली 901 मीटर की चुनरी यात्रा
12-Apr-2024 9:03 PM
मां का श्रृंगार, भक्तों ने निकाली 901 मीटर की चुनरी यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 12 अप्रैल। नवरात्र पर शहर में भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। देवी माँ के श्रृंगार के लिए 901 मीटर की आकर्षक सुसज्जित चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सपरिवार शामिल हुए।

नवमीं के तीसरे दिन गुरूवार को देवी माँ की आराधना के लिए मंदिरों में जहां भारी भीड़ उमड़ी वहीं बस स्टैंड वार्ड क्र. 19 स्थित काली मंदिर से दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे देवी माँ के श्रृंगार के लिए 901 मीटर की आकर्षक सुसज्जित चुनरी यात्रा निकाली गई।

यात्रा भगत सिंह तिराहा से होते हुए रिंग रोड, पुरानी बस्ती, जेकेडी रोड, सांई मंदिर तिराहा, विवेकानंद चौक, गुरूनानक चौक, जैन मंदिर, फौव्वारा चौक, पुराना नगर पालिका कार्यालय, हजारी चौक, सलूजा मार्केट होते हुए वापस काली मंदिर पहुंची। आस्था और भक्ति से सुशोभित यात्रा में श्रद्धालु चुनरी को हाथों में थामकर देवी माँ के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। काली मंदिर पहुंचकर चुनरी देवी मां को समर्पित की गई। मंदिर में पूजा-अर्चना और महाआरती में शामिल होकर श्रद्धालुओं ने देवी माँ से सुख-समृद्धि एवं पारिवारिक कुशल-क्षेम की कामना की।

यातायात व्यवस्थित करने मुस्तैद रही पुलिस

भव्य चुनरी यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात को सुव्यवस्थित बनाए रखने पुलिस द्वारा शहर के चप्पे-चप्पे पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक चौक-चौराहे पर भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस के जवान तत्पर रहे। वहीं जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भी यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news