दुर्ग

स्व. लालजी भाई आड़तिया स्मृति जलाराम ट्रॉफी सीनियर व महिला शतरंज स्पर्धा 25 से, तैयारी जोरों पर
20-May-2024 3:05 PM
स्व. लालजी भाई आड़तिया स्मृति जलाराम ट्रॉफी सीनियर व महिला शतरंज स्पर्धा 25 से, तैयारी जोरों पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 20 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा स्व लालजी भाई आडतिया  की स्मृति में डीएवी मॉडल कॉलेज में दिनांक 25 एवं 26 मई को दो दिवसीय जलाराम ट्रॉफी जिला स्तरीय सीनियर एवं महिला शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं तुलसी सोनी ने बताया कि उक्त चैंपियनशिप संघ के संरक्षक प्रवीण भाई आडतिया के पिता स्व लालजी भाई आडतिया की स्मृति में आयोजित किया जाता है। इस चैंपियनशिप के आयोजन में डी ए वी माडल कॉलेज का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

 इस स्पर्धा में कुल 15400 रुपए के 8 पुरस्कार एवं 20 ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे तथा भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस स्पर्धा में कोई भी उम्र के पुरुष एवं महिला शतरंज खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। स्पर्धा में प्रवेश शुल्क 350 रुपए एवं प्रवेश की अंतिम तिथि 22 मई तक निर्धारित है इसके बाद प्रवेश लेने वाले खिलाडिय़ों को 150 रुपए विलंब शुल्क लगेगा। भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को जिला शतरंज संघ से रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।

अब तक 50 खिलाडिय़ों की प्रविष्ठि

चैंपियनशिप का उद्घाटन 25 मई को सुबह 9.30 बजे किया जाएगा तथा प्रथम राउंड सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। स्पर्धा का समापन एवम पुरस्कार वितरण समारोह 26 मई को शाम 5.30 बजे विधायक गजेन्द्र यादव के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा।फिडे आर्बिटर रॉकी देवांगन एवं सीनियर नेशनल आर्बिटर दिव्यांशु उपाध्याय ने बताया कि अब तक इस चैंपियनशिप में लगभग 50 खिलाडिय़ों  की प्रविष्ठि आ चुकी है। जिसमे कई रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी शामिल है। कौन बनेगा करोड़पति जूनियर फेम विराट अय्यर भी स्पर्धा के आकर्षण का केंद्र होंगे। सीनियर वर्ग व महिला वर्ग प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को राज्य चैंपियनशिप में भाग लेने की फीस जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा वहन किया जाएगा। स्पर्धा के आयोजन में दिनेश जैन, एस के भगत,दिनेश नलोडे,ललित वर्मा, संजय खंडेलवाल, जयंता दास,हरीश सोनी,त्रिलोक सोनी, मोरध्वज चंद्राकर, गुलाब चौहान, आर के ताम्रकार सहित अन्य लोग लगे हुए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news