रायपुर

उरला स्वास्थ्य केंद्र की एक डॉक्टर बर्खास्त, दूसरा निलंबित
04-Jul-2024 2:17 PM
उरला स्वास्थ्य केंद्र की एक डॉक्टर बर्खास्त, दूसरा निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जुलाई।
स्वास्थ्य विभाग ने उरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजातों की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की है। दो दिन पहले डॉक्टर और स्टाफ की लापरवाही से 2 नवजातों की मृत्यु हो गई थी। इस मामले की जांच के बाद  डॉ पूनम सरकार को बर्खास्त और केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सुनील साहू को निलंबित किया । डॉ.पूनम संविदा नियुक्ति पर कार्यरत थीं। इन मौतो पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। एक प्रसूता का आपरेशन न करने से शिशु की पेट में ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरी प्रसूता को काफी क्रिटिकल स्थित ये बावजूद इलाज न कर मेकाहारा के लिए रिफर कर दिया था। एक प्रसूता सरोरा,दूसरी उरला की ही निवासी है ।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि स्वास्थ्य व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news