रायपुर

आयुक्त ने बारिश में जाना शहर का हाल
04-Jul-2024 4:47 PM
आयुक्त ने बारिश में जाना शहर का हाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जुलाई।
निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने गुरूवार सुबह  बीटीआई परिसर में सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय की सफाई व्यवस्था देखी। शंकरनगर एक्सप्रेस-वे के नीचे होने वाले सौंदर्यीकरण से पहले सफाई करवाने के दिये निर्देश। यह कार्य सीएसआर मद से करवाया जाएगा। इसके बाद  आयुक्त ने कचना रेल्वे क्रासिंग के पास नाली की सफाई देखी। नाली में सफाई करवाकर प्लास्टिक अपषिष्ट को निकालकर निकास सुगम बनाने कहा। इसके बाद आयुक्त ने मेकाहारा के सामने नाली की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। दुकानदारों से दुकान में डस्टबीन रखकर सूखा गीला कचरा पृथक कर सफाई मित्र को देने कहा।  आयुक्त ने अन्यथा की स्थिति में जोन स्वास्थ्य अधिकारी को डस्टबीन नहीं रखने एवं कचरा गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना करने के निर्देश दिए।

फुण्डहर गौठान में पशुधन विकास विभाग के अमले मे  46 गाय बैल बछड़ों को दुर्घटना से बचाने रेडियम  टैग लगाए और 15 पशुओं के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार किया गया ।अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने पहुंचकर जानकारी ली।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news