रायपुर

सतनामी समाज के साथ अन्याय हुआ-आजाद
04-Jul-2024 2:18 PM
सतनामी समाज के साथ  अन्याय हुआ-आजाद

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जुलाई।
आजाद समाज पार्टी के नेता सांसद चंद्रशेखर रायपुर पहुंचे। वे यहां सभा लेने आएं हैं। सभा से पहले राजभवन पहुचे चंद्रशेखर  राज्यपाल से मिलकर बलौदाबाजार हिंसा  की जांच की मांग की । मीडिया से चर्चा में उन्होंने राज्य सरकार पर हमला किया। 

चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार ने सतनामी समाज के साथ अन्याय किया है। सतनामी समाज को टारगेट किए हुए है। राज्यपाल हरिचंदन को सौंपे पत्र में उन्होंने  गिरौदपुरी धाम के अमर गुफा को काटकर क्षतिग्रस्त करने और 10 जून को  बलौदाबाजार हिंसा का विवरण दिया है। और कहा है कि इस घटना में निर्दोष लोगों पर अमानवीय तरीके से अत्याचार करते हुए पुलिस  द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है एवं अन्य जघन्य धाराओं पर कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है। समस्त लोगों को नि:शर्त रिहाई कर उच्चस्तरीय (सी.बी.आई.) जांच कराने का कष्ट करें। वास्तविक दोषियों पर ही कार्यवाही हो।

दूसरी ओर, सतनामी रक्षा मंच द्वारा संचालित संगठन सतनामी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे ने भी सीएम को ज्ञापन भेजकर  सीबीआई जांच की मांग की है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news