रायपुर

महादेव, रेड्डी अन्ना सट्टे के 5 पैनलिस्ट पुणे से पकड़ाए
04-Jul-2024 4:42 PM
महादेव, रेड्डी अन्ना सट्टे के 5 पैनलिस्ट पुणे से पकड़ाए

पांच माह पहले धोखाधड़ी के मामले में पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जुलाई।
  महादेव रेड्डी अन्ना-15 पैनल के माध्यम से क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के  5 आरोपी पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। इनके नाम अतुल भागवत पुणे, विक्रांत रंगारे, अंशुल रेड्डी, देवेन्द्र कुमार, विशाल उर्फ टिंकू, कुशल ठाकुर सभी भिलाई-दुर्ग के निवासी हैं।  

आरोपी अपने झांसे में लेकर लोगों से बैंक खाता खुलवाकर महादेव सट्टा में पैसों के लेन-देन करते थे। आरोपियों के द्वारा रूपयों के लेन-देन किये जाने वाले बैंक खातों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान पुलिस की ऑर्गेनाईजेशनल इनपुट पर की गई कार्यवाही।

सटोरियों के कब्जे से 47 मोबाईल फोन, 6 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 2 राउटर, 2 लैपटॉप चार्जर, 3 रजिस्टर, 20 पासबुक, 35 चेकबुक, 7 ऑनलाईन बैंकिंग किट तथा 56  एटीएम. कार्ड जब्त किया है।  जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 12,50,000 बताई जा रही है।

मौदहापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 61(2)बीएनएस और छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई। 
 दशरथ निषाद ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह फुल चौक, मौदहापारा में रहता है। गैलेक्सी इन्टरनेशनल इन्टरप्राईजेस प्रा.लि. में कार्य करता है। मोहित विश्वकर्मा ने उससे  बैंक खाते मांग करने लगा। परिचित होने के कारण दशरथ ने उस पर भरोसा कर बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अपना बैंक खाता खुलवा लिया। मोहित विश्वकर्मा ने उक्त बैंक खाता में दशरथ के आधार कार्ड से एयरटेल का सिम खरीद कर उक्त बैंक खाते में रजिस्टर्ड कराकर उक्त बैंक खाते का पासबुक, चेकबुक एवं ए.टी.एम. कार्ड अपने पास रख लिया। 

कुछ दिन बाद मोहित विश्वकर्मा उसे फोन कर बैंक खाता फंसने की बात कह कर बंद करने को कहा।  जिस पर दशरथ निषाद को शक होने पर  बैंक जाकर जानकारी लिया गया जिसमें  मोहित विश्वकर्मा द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे झांसे में लेकर उसके साथ धोखाधड़ी कर बैंक खाता एवं मोबाईल नम्बर का प्रयोग महादेव सट्टा संचालन में लेन-देन में किया जा रहा था। जिस पर उसने थाना जाकर मोहित के खिलाफ धारा 318(4), 61(2) बी.एन.एस तथा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07 का अपरांध दर्ज कराया। 

पुलिस की जांच के दौरान आरोपियों के पुणे महाराष्ट्र में बैठकर पैनल के माध्यम से ऑनलाईन महादेव सट्टा का संचालन की सूचना मिली। जिस पर टीम ने सटोरियों की पतासाजी करते हुए सटोरियों को पुणे महाराष्ट्र स्थित सांगरिया फेस-3 मेगा पोलिस हिंजेवाडी के एक फ्लैट में लोकेट कर 5 लोगों को पकड़ा। जो लैपटॉप व मोबाईल फोन के माध्यम से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news