रायपुर

एनईपी विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाने वाली-प्रो. भार्गव
04-Jul-2024 4:44 PM
एनईपी विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाने वाली-प्रो. भार्गव

विप्र कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जुलाई।
विप्र कला ,वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सुगम क्रियान्वयन और संवेदीकरण च्च्विषय पर   कार्यशाला हुई।  मुख्य अतिथि  एवं प्रमुख वक्ता प्रो. समीर भार्गव (विभाग अध्यक्ष  एमएमएस कॉलेज ग्वालियर) ने मध्य प्रदेश में लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।  

उन्होंने कहा कि नई नीति में विद्यार्थियों को पूर्णतया स्वावलंबी बनाने कौशल विकास पर जोर दिया गया है। यह भारत सरकार का बहुउद्देशीय प्रोजेक्ट है।उन्होंने बताया एनईपी लागू करने वाला मप्र  देश का पहला राज्य है। इस वर्ष 3 वर्ष की डिग्री पूरा करके पहले बैच का परिणाम आ चुका है । प्रो.भार्गव ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए प्राध्यापकों को परिवर्तन के लिए तैयार होना होगा और इसके हिसाब से अपनी तैयारी करनी होगी। उसके बाद  ही विद्यार्थियों का मार्गदर्शन  संभव हो सकता है। 

इस अवसर पर डॉ. गिरीशकांत पांडेय (पूर्व कुल सचिव रविवि) ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2050 तक के लिए लागू किया गया है तथा इसका विश्लेषण 2040 के बाद ही किया जा सकता है। इसलिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार विद्यार्थियों को तैयार करने की पूर्णता जिम्मेदारी शिक्षकों की है। इसके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने कहा कि प्रोफेसर भार्गव के बताए  अनुभव निश्चित ही हमारे लिए लाभदायक होगा। इस अवसर पर विप्र कॉलेज  समस्त प्राध्यापक  उपस्थित रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news