रायगढ़

पशुक्रूरता मामले के 2 फरार आरोपी गिरफ्तार
28-Jul-2024 2:37 PM
पशुक्रूरता मामले के 2 फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 जुलाई। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर लंबित मामलों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें तमनार पुलिस द्वारा पशुक्रूरता मामले में फरार चल रहे दो आरोपी- फिलमन डुगडुग और अमित साहू निवासी सुंदरगढ़ ओडिशा की गिरफ्तारी के लिए सुंदरगढ़ (ओडिशा) में दबिश दिया गया और आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 27 जनवरी की रात्रि दोनों आरोपी पिकअप वाहन में कृषक मवेशी ठुंस-ठूस कर भरे हुए थे जिन्हें बूचडख़ाने ले जाया जा रहा था। मुखबिर सूचना पर रात्रि गस्त दौरान पेट्रोलिंग कर रहे तमनार पुलिस के कर्मचारी हमीरपुर बॉर्डर के पास पालीघाट की ओर से तेज रफ्तार आते हुए पिकअप वाहन को देख कर रोकने का इशारा किये। वाहन में बैठे 02 मवेशी तस्कर पुलिस की नाकेबंदी देखकर तेजी से वाहन आगे ले जाकर उतारकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने पिकअप वाहन में रखें 8 कृषक मवेशी कीमत करीब 40000 का मुक्त कराकर पिकअप वाहन क्रमांक ओडी 14 एन-4473 की जब्ती की गई तथा वाहन चालक व एक अन्य आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी तमनार द्वारा वाहन के डिटेल से आरोपियों की जानकारी ली गई जिसमें आरोपी फिलमन डुगडुग और अमित साहू निवासी सुंदरगढ़ ओडिशा का पता चला। अपराध कायम के बाद से दोनों आरोपी अपने सकुनत से फरार होकर लुक छिप रहे थे।

डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगाकर रखा गया था। कल मुखबिर द्वारा आरोपियों के गांव आने की सूचना पर तमनार पुलिस की टीम सुंदरगढ़ ओडिशा जाकर दबिश दिया गया। दोनों आरोपी फरार थे, जिन्हें आज तमनार क्षेत्र में मुखबिर सूचना पर हिरासत में लिया गया।

 पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news