रायगढ़

कारगिल योद्धा हवलदार गुलाबन सिंह का सम्मान
28-Jul-2024 3:05 PM
कारगिल योद्धा हवलदार  गुलाबन सिंह का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजपूताना राइफल में हवलदार रहे गुलाबन सिंह ठाकुर का पुलिस कार्यालय रायगढ़ में शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। गुलाबन सिंह ठाकुर गौरवशाली भारतीय सेना के राजपूताना राइफल में हवलदार थे। 

वर्ष 1999 में हुए कारगिल युद्ध में गुलाबन अपने बटालियन की टुकड़ी के साथ ऊंची पहाडिय़ों पर कब्जा किये पाकिस्तान की सेना को पीछे खदेड़ा गया था। पुलिस अधिकारियों से भेंट के दौरान गुलाबन सिंह ने कारगिल युद्ध को याद कर बताये कि कैसे उनकी बटालियन ने दुश्मनों को देश की  सीमा से खदेड़ा था, युद्ध के समय एक बम धमाके में उन्हें चोटें भी आयी थी। गुलाबन सिंह वर्तमान में बैंक ऑफ बड़ौदा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी में अपने माता-पिता पत्नी और 3 बच्चों के साथ निवासरत हैं। गुलाबन सिंह के बच्चे भी पिता की तरह देश सेवा में जाना चाहते हैं। गुलाबन ने बताया कि वे चाहते हैं कि हमारे नौजवान भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास को जाने और देश की सेवा में जायें। 

सम्मान कार्यक्रम में सभी ने पुष्पगुच्छ देकर गुलाबन सिंह को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाये दिये। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अखिलेश कौशिक, डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह, रक्षित निरीक्षक अमित सिंह, निरीक्षक सुखनंदन पटेल, रोहित बंजारे, वरिष्ठ शीघ्र लेखक अशोक देवांगन, निरीक्षक(अ) जेपी चेलकर व कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news