राजनांदगांव

नियमितीकरण की मांग, दैवेभो ने काली पट्टी लगाकर किया काम
29-Jul-2024 3:48 PM
नियमितीकरण की मांग, दैवेभो ने काली पट्टी लगाकर किया काम

मांग पूरी नहीं होने पर 11 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई।
वन विभाग के दैनिक वेतनभागी कर्मचारियों ने नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर काली पट्टी लगाकर काम किया। वहीं मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में आगामी 11 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की चेतावनी दी। 

उक्त जानकारी देते जिलाध्यक्ष सोमन राव ने कहा कि छत्तीसगढ़ दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ रायपुर के आह्वान पर  राजनांदगांव जिले के 350 वन विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।  इसमें से प्रमुख कर्मचारी के रूप में सामान्य वन मंडल, तेन्दूपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक (चौकीदार), वाहन चालक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय सहायक भी शामिल रहेंगे। वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अपनी 9 सूत्रीय लंबित मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

श्री राव ने कहा कि संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री, वनमंत्री से मुलाकात की और उन्हें वन विभाग में वनरक्षक, वाहन चालक के पदों पर हो रहे सीधी भर्ती पर रोक लगाने आग्रह एवं निवेदन किया गया। समस्त छग के दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारियों ने गुरुवार को काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन कर ध्यान आकर्षित कराया एवं विरोध प्रदर्शन का यह सिलसिला 3 अगस्त तक चलता रहेगा। इसके पश्चात 4 अगस्त से समस्त मंत्रियों के बंगले का घेराव किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का कहना है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा अनुपूरक बजट में पास किया गया। श्रम सम्मान राशि 4000 रुपए भी नहीं दिया जा रहा है। वर्तमान में छग भारतीय जनता  पार्टी सरकार द्वारा नियमितीकरण, स्थायीकरण कमेटी बनाई गई है। जिसकी रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं किया गया है और न ही निर्णय लिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news