बिलासपुर

आषाढ़ का एक दिन’ नाटक को प्रथम पुरस्कार, एनई इंस्टीट्यूट में विभिन्न मंडलों के प्रतिभागी हुए शामिल
30-Jul-2024 1:50 PM
आषाढ़ का एक दिन’ नाटक को प्रथम पुरस्कार, एनई इंस्टीट्यूट में विभिन्न मंडलों के प्रतिभागी हुए शामिल

क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्सव  2024

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 30 जुलाई।
रेलवे एन.ई. इंस्टीट्यूट, प्रेक्षागृह में 29 जुलाई को क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्सव - 2024 का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रधान कार्यालय, राजभाषा विभाग के तत्वावधान में नाटक मंचन हेतु प्रविष्टियां रेल मंडलों एवं कारखानों से मंगवाई गई थीं। इस क्रम में प्रधान कार्यालय के नाटक "आषाढ़ का एक दिन", बिलासपुर मंडल के नाटक "सत्य हरिश्चंद्र" और रायपुर मंडल के नाटक "मुर्गीवाला" की प्रस्तुति हुई।

क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्सव - 2024 के मुख्य अतिथि शिव शंकर लकड़ा, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर थे। निर्णायक के रूप में बिलासपुर शहर के वरिष्ठ साहित्यकार और बिलासा कला मंच के संस्थापक, डॉ. सोमनाथ यादव तथा छत्तीसगढ़ साहित्यकार परिषद के सचिव महेश श्रीवास उपस्थित रहे। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के उप महाप्रबंधक (सामान्य), समीर कांत माथुर भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे।

प्रेक्षागृह में उपस्थित दर्शकों ने नाटक मंचन का भरपूर आनंद लिया और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्योत्सव - 2024 में प्रथम स्थान प्रधान कार्यालय, बिलासपुर द्वारा प्रस्तुत नाटक "आषाढ़ का एक दिन", द्वितीय स्थान रायपुर मंडल के नाटक "मुर्गीवाला" और तृतीय स्थान बिलासपुर मंडल के नाटक "सत्य हरिश्चंद्र" को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार तिवारी, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी एवं वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक ने किया और धन्यवाद ज्ञापन पीताम्बर लाल जाटवर, वरिष्ठ अनुवादक ने किया। राजभाषा विभाग, मुख्यालय के राजभाषा कर्मियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। यह आयोजन रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के निर्देशानुसार अखिल रेल नाट्य उत्सव में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news